Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राज भवन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हर क्षेत्र में प्रदेश की स्थिति बेहतर हुई है. शिक्षा में काफी सुधार हुआ है, विश्वविद्यालय की स्थिति में सुधार आया है, कई विश्वविद्यालय को नैक की रेटिंग मिली है.स्वास्थ्य और कृषि में प्रदेश ने बेहतर प्रदर्शन किया है. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि, पूर्व सरकार की अपेक्षा वर्तमान सरकार, कानून व्यवस्था को अच्छी तरह से संभाल रही है और बेहतर स्थिति में चल रही है.


राज्यपाल आंनदीबेन पटेल ने कहा कि, लेकिन कानून व्यवस्था पर पूरी तरह से अभी काबू नहीं पाया गया है, रेप और हत्याएं कहीं-कहीं हो रही हैं, इसे रोकना होगा. राज्यपाल ने योगी सरकार की क़ानून व्यवस्था को पूर्व की सरकारों की तुलना में तो बेहतर माना लेकिन अभी भी और काम करने की ज़रूरत है ये कह कर सबको चौंका दिया. अगर राज्यपाल की इस बात के मायने निकाले जायें तो अभी भी वो पूरी तरह यूपी की क़ानून व्यवस्था से संतुष्ट नजर नहीं आती हैं. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शिक्षिका से लेकर मुख्यमंत्री और राज्यपाल की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाली है. 


राज्यपाल के इस बयान पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा. सोशल मीडिया साइट एक्स पर अखिलेश ने लिखा- 100% सत्य वचन!


शिक्षिक से राजनीति तक बनाई अलग पहचान- पटेल
पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि, मैंने 1987-88 में भाजपा ज्वाइन किया था, गुजरात में कांग्रेस शासन काल था, लोग पानी और भूख से मर रहे थे. मैं शिक्षिका से राजनीति में सीधे महिला मोर्चा की जिम्मेदारी भाजपा में संभाली और तब से लेकर अभी तक लगातार कार्य कर रही हूं. कहा कि, एक किसान दंपति भूख और अकाल के कारण, उसने अपने एक जोड़ी बैल को किसी स्थान पर छोड़ आया और सुबह वो बैल उसके घर पर खड़े मिले, किसान ने  बैलों की आंखों में देखा कि वह कह रहे हों कि मरेंगे साथ जियेंगे साथ, इस प्रेरणादाई घटना से मैं मानव सेवा के लिए प्रेरित हुई.


राज्यपाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पर्यटन और संस्कृति में बढ़ावा हुआ है, जिससे लोगों को रोजगार मिल रहा है. राज्यपाल ने कहा कि रिसर्च बेस शिक्षा की अत्यंत आवश्यकता है. आंगनवाड़ी शिक्षा मेरे मन को प्रभावित करती है, मैं व्यक्तिगत हजारों आंगनबाड़ियों को सीएसआर फंड से जोड़ती हूं.बेहतर व्यवस्था से प्रदेश में विदेशी छात्रों के एडमिशन की संख्या बढ़ी है.


"हाईकोर्ट के अनुसार का कर रही सरकार"
क़ानून व्यवस्था से इतर राज्यपाल ने बुलडोजर एक्शन और सरकार की एनकाउंटर पॉलिसी का बचाव करते हुए कहा कि हाईकोर्ट के अनुसार सरकार काम कर रही है. यूपी मॉडल और गुजरात मॉडल में कोई तुलना नहीं हो सकती, दोनों की अलग-अलग व्यवस्था है, जैसे कि गुजरात में एक नर्मदा नदी है और उत्तर प्रदेश में दो दर्जन नदियां हैं. बुल्डोज़र और एंकाउंटर पर राज्यपाल ने सरकार का बचाव किया कहा- कोर्ट के अनुसार काम हो रहा है.


ये भी पढ़ें: जब नाराज मायावती को मनमोहन सिंह ने लंच पर बुलाया, एक घंटे की बातचीत में बदल गई राजनीति