Lucknow News: लखनऊ में कोरोना को लेकर बढ़ाई गई सर्तकता, क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर डीएम ने की ये अपील
Luknow DM: डीएम सूर्यपाल गंगवार ने कहा कि कई लोगों ने निर्देशों का पालन शुरू कर दिया है. कई लोग ऐसे भी हैं जिनका रिस्पांस मिलता है कि मास्क भूल आये है. प्रिकॉशन ही इसका सबसे बड़ा उपाय है.
Lucknow News: कोविड के मद्देनजर जारी एडवाइजरी के बाद लखनऊ (Lucknow) में भी सतर्कता बढ़ा दी गयी है. शुक्रवार को डीएम सूर्यपाल गंगवार चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचे और लोगों को मास्क बांटने के साथ ही जागरूक किया. डीएम सूर्यपाल ने कहा कि अभी कोविड लखनऊ में नहीं है लेकिन हमें पर्याप्त सावधानियां बरतनी है. इसीलिए भीड़-भाड़ वाली जगह अधिकारियों को भेजकर जागरूकता फैला रहे हैं. डीएम ने लोगों से अपील की है कि क्रिसमस (Chritsmas) और न्यू ईयर (New Year) को भी सावधानी से मनाएं.
डीएम सूर्यपाल गंगवार ने कहा कि कई लोगों ने निर्देशों का पालन शुरू कर दिया है. कई लोग ऐसे भी हैं जिनका रिस्पांस मिलता है कि मास्क भूल आये या हमारे बैग में रखा है. प्रिकॉशन ही इसका सबसे बड़ा उपाय है. लोगों को भीड़-भाड़ वाले इलाके में मास्क का इस्तेमाल करना है. अगर किसी संदिग्ध के संपर्क में आए तो अपनी टेस्टिंग कराएं. हम भी टेस्टिंग बढ़ाने जा रहे हैं. थर्मल स्क्रीनिंग शुरू कराने जा रहे हैं. डीएम ने कहा कि हमारा पूरा इकोसिस्टम कोविड-19 के लिए तैयार है.
डीएम ने इस दौरान ये कहा
डीएम ने कहा कि हमारा पूरा इकोसिस्टम कोविड-19 के लिए तैयार है. जितने भी कोविड हॉस्पिटल है, वहां सारी तैयारियां हैं. सरकारी और निजी अस्पताल दोनों में पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं. रैन बसेरा में भी थर्मल स्कैनिंग का प्रावधान किया जा रहा है. एयरपोर्ट पर थर्मल स्कैनिंग हो रही है, आगे जो निर्देश आएंगे उनका भी पालन किया जाएगा. रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप से जो पैसेंजर आ रहे हैं उनके लिए हम व्यवस्था कर रहे हैं. क्रिसमस और न्यू ईयर के मद्देनजर कई फंक्शन होते हैं. इसी के साथ डीएम ने लोगों से अपील की है कि बहुत सावधानी से इसे मनाएं.
यह भी पढ़ें:-