Lucknow News: लखनऊ (Lucknow) में एक और लव जिहाद का मामला सामने आया है. जहां थाना पारा इलाके में एक सलमान नाम के युवक ने पहले नाबालिग किशोरी का बहला-फुसलाकर अपहरण किया. बाद में जबरन उससे निकाह कर उसका रेप किया. परिजनों ने पुलिस में शिकायत की तो पुलिस ने आरोपी सलमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की. पुलिस ने किशोरी को बरामद कर मेडिकल के लिए भेज दिया है. आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.


क्या है पूरा मामला?
आरोपी सलमान ने किशोरी के सामने अपना धर्म और नाम बदलकर उसे अपने प्रेम जाल के झांसे में फंसाया. उसने अपना नाम सलमान की जगह श्याम बताया और बीते 14 नवंबर को उसे घर से भगा ले गया. पुलिस ने किशोरी की बरामदगी के लिए सर्विलांस सहित 5 टीम बनाई और मोबाइल लोकेशन के आधार पर हरियाणा, दिल्ली और यूपी के अन्य जगहों पर तलाश शुरू की गई. 


पुलिस ने आरोपी को हरियाणा के एक चॉल से गिरफ्तार किया और किशोरी को भी सकुशल बरामद कर लिया. जहां आरोप ये है कि सलमान ने किशोरी को चाकू की नोंक पर धमकाकर उससे निकाह कर लिया. बाद में उससे अवैध संबंध बनाए. पुलिस ने जांच के बाद जबरन धर्म परिवर्तन, रेप, पॉक्सो और अपहरण का मामला दर्ज कर आरोपी सलमान को जेल भेज दिया है. पुलिस की मुस्तैदी से जहां किशोरी की जान बच गई तो वहीं इससे पहले दुबग्गा इलाके में निधि गुप्ता को लव जिहाद के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी थी.  


आरोपी को कियी गिरफ्तार
डीसीपी वेस्ट एस चनप्पा ने बताया कि 14 नवंबर को थाना पारा के अंतर्गत सलमान नाम का आरोपी एक नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले गया था, इस संबंध में थाना पारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया था, नाबालिग बच्ची की सकुशल बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस सहित कुल पांच टीमें गठित की गई थी, जिसमें सभी अधिकारी परिवेक्षण कर रहे थे, हमारी टीमें हरियाणा, दिल्ली और अन्य आस पास के राज्यों में प्रयासरत थे, और प्रयास के बीच में सफलता मिली,टीम ने बच्ची को सकुशल बरामद करने और अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.


यह भी पढ़ें:-


Kannauj News: कन्नौज से लोकसभा चुनाव क्यों लड़ेंगे अखिलेश यादव? सपा प्रमुख ने खुद बताई ये वजह