Lucknow News: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर सीएम योगी ने मूर्ति पर किया माल्यार्पण, बोले- अंत्योदय हमारा लक्ष्य
Pandit Deendayal Upadhyaya Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर स्मृति वाटिका में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया.
Lucknow News: जनसंघ के संस्थापक सदस्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय (Pandit Deendayal Upadhyaya) की रविवार को जयंती है. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश के सभी बूथों पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय को याद कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर शुरू हुए सेवा पखवाड़े के अंतर्गत रविवार को सभी 1 लाख 72 हजार बूथों पर पार्टी के कार्यकर्ता पंडित दीनदयाल उपाध्याय को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. सरकार के मंत्री अलग-अलग जिलों में इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं तो वहीं प्रदेश अध्यक्ष कानपुर में इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति वाटिका में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया.
सीएम ने स्मृति वाटिका पहुंचकर माल्यार्पण किया
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के दीनदयाल स्मृति वाटिका पहुंचकर मूर्ति पर माल्यार्पण किया और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. हालांकि रविवार को लखनऊ में सुबह से ही बारिश हो रही है लेकिन इस बारिश के बीच ही मुख्यमंत्री ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय को नमन किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूरा देश अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय को याद कर रहा है. उन्होंने कहा की पंडित जी ने समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के लिए काम किया. उन्होंने आज़ादी के एक दशक के अंदर जो कार्य किया वो हमारी सरकार का मार्गदर्शन बन पाई. समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के कल्याण से ही विकास की बात होती है और उन्होंने अंत्योदय की बात रखी.
इस मौके पर ये कहा
सीएम योगी ने आगे कहा कि एनडीए की जब पहली सरकार बनी तब हर गरीब तक राशन पहुंचाने की स्कीम बनाई गई. गांव-गांव सड़क बनाने की योजना बनाई गई ताकि अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति का विकास हो. पीएम मोदी ने पीएम बनते ही मंत्र दिया था कि सबका साथ सबका विकास. इसका भी मकसद अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति का विकास करना ही है. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और कृषि राज्य मंत्री बलदेव औलख भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें:-