लखनऊ में 10 से अधिक CHO कर्मियों पर FIR दर्ज, प्रदर्शन के दौरान पुलिस से हुई थी नोकझोंक
Lucknow News: एनएचएम के तहत भर्ती किए गए 14 हजार से अधिक सीएचओ कर्मी ने कल निदेशालय का घेराव किया था, इस दौरान पुलिस से झड़प हो गई थी. आज दूसरे दिन भी सीएचओ कर्मियों का धरना जारी है.
![लखनऊ में 10 से अधिक CHO कर्मियों पर FIR दर्ज, प्रदर्शन के दौरान पुलिस से हुई थी नोकझोंक Lucknow nhm employed cho protest second day fir against 10 cho personnel लखनऊ में 10 से अधिक CHO कर्मियों पर FIR दर्ज, प्रदर्शन के दौरान पुलिस से हुई थी नोकझोंक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/30/99d58fc67815c509095e5e2a167e48241725019703790664_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lucknow News: लखनऊ की हुसैनगंज थाने में छितवापुर चौकी इंचार्ज सागर खुराना की तरफ से सात सीएचओ कर्मियों पर मुकदमा दर्ज किया है. एनएचएम के तहत भर्ती किए गए 14 हजार से अधिक सीएचओ कर्मियों ने लखनऊ के चारबाग स्थित निदेशालय का घेराव किया था. सीएचओ कर्मी अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर NHM की डायरेक्टर से मिलने की मांग पर अड़े थे. इस दौरान उनकी झड़प पुलिस से हो गई, जिसके बाद उनको दूसरी जगह शिफ्ट किया गया था.
धरनास्थल के बजाय दूसरी जगह धरना करने और यातायात व्यवस्था पर अवरोध उत्पन्न होने पर FIR कराई गई है. NHM कार्यालय के बाहर प्रस्तावित धरने को पुलिस ने हटाया था, जिसके बाद मोहन होटल के पास सैकड़ों CHO स्वास्थ्य कर्मियों ने रोड जाम किया था. 4 घंटे तक प्रदर्शन किया. पुलिस ने कल प्रदर्शन के दिन हुसैनगंज थाने में केस दर्ज किया.
प्रदर्शन के दौरान पुलिस से झड़प
बता दें कि बुधवार को लखनऊ के चारबाग स्थित एपी सेन रोड पर CHO (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) निदेशालय का घेराव कर धरना दे रहे थे. आज दूसरे दिन भी अपनी मांगों को लेकर सीएचओ कर्मियों का धरना जारी है. उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं की जाएगी, तब तक हड़ताल जारी रहेगा. CHO कर्मीयों ने एक दिन पहले ही नेशनल हेल्थ मिशन की एमडी से बातचीत की थी, लेकिन इसके बाद भी कोई हल नहीं निकल पाया था, और इनका धरना जारी है.
इन सीएचओ कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज
CHO प्रदेश अध्यक्ष हिमालय कुमार,योगेश उपाध्याय,अनिल उपाध्याय,जनक सिंह,नागेश शर्मा, हितेश कुशवाह,नित्यम विश्वकर्मा,नितिन चौधरी,शिवकान्त शर्मा,अनुभव तिवारी समेत अन्य सदस्यों पर FIR दर्ज हुआ है. ये सात लोग प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे थे. CHO प्रदर्शनकारी लखनऊ के ईको गार्डन में दूसरे दिन भी प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 'बीजेपी पर लाल टोपी का भूत सवार...', सीएम योगी के बयान पर भड़के सपा सांसद अवधेश प्रसाद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)