UP News: हरियाणा (Haryana) की फेमस डांसर और सिंगर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) एक बार फिर मुश्किलों में घिरी हुई नजर आ रही हैं. दऱअसल कुछ दिन पहले ही कोर्ट की नाराजगी झेल चुकी सपना ने एक बार फिर से कोर्ट की अनदेखी कर मुसीबत मोल ले ली है. दरअसल, धोखाधड़ी के मामले में कोर्ट के बार-बार बुलाने के बाद भी सपना चौधरी पेश नहीं हो रही हैं. हाल ही में कोर्ट ने सपना चौधरी के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया.
सपना के खिलाफ जारी हुआ वारंट
वहीं वारंट जारी होने के बाद सपना चौधरी कोर्ट पहुंची और जमानत के लिए गुहार लगाई. कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दी लेकिन सपना का रवैया नहीं सुधरा. अब वो फिर से कोर्ट की तारीखों से गायब रहने लगीं. सोमवार को कोर्ट ने सपना चौधरी के खिलाफ दोबारा गैर जमानती वारंट जारी कर दिया. अब लखनऊ पुलिस सपना चौधरी की तलाश कर रही है. सपना चौधरी अगर खुद कोर्ट में हाजिर नहीं होती हैं तो पुलिस उन्हें गिरफ्तार करके लाएगी.
सपना के नहीं पहुंचने पर भड़के दर्शक
पूरा मामला 13 अक्टूबर 2018 का है जब आशियाना के एक निजी क्लब में सपना चौधरी का शो आयोजित कराया गया था. शो के टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन बेचे गए. सपना को दोपहर 3 बजे कार्यक्रम में आना था और रात को 10 बजे तक चलना था. सपना चौधरी का शो जुनैद अहमद, नवीन शर्मा, अमित पांडे, रत्नाकर उपाध्याय और पहल इंस्टिट्यूट के इवाद अली ने आयोजित कराया था. लेकिन वो इस शो में नहीं पहुंची. जिसको लेकर सपना को देखने की हसरत लेकर आए हजारों दर्शक भड़क गए और उन्होंने जमकर हंगामा किया. साथ ही टिकट के पैसे वापस करने की मांग की.
दर्शकों ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप
इस दौरान दर्शकों ने आयोजकों पर धोखाधड़ी का आरोप भी लगाया और जमकर तोड़फोड़ भी की. मौके पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने लोगों को समझाकर शांत कराया. इसके बाद आशियाना थाने के दरोगा फिरोज खान की तरफ से सपना चौधरी समेत 6 लोगों के खिलाफ नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई.