OBC Reservation: ओबीसी आरक्षण पर विपक्ष की घेराबंदी को लेकर बीजेपी ने बनाया मास्टर प्लान, जानिए- क्या है रणनीति?
UP Politics: नरेंद्र कश्यप ने कहा विरोधी दल ओबीसी को गुमराह करके बीजेपी को बदनाम करना चाहते हैं. ओबीसी मोर्चा पिछड़ों के बीच में जाकर सरकार की उपलब्धियां बताएगा और विपक्ष के झूठ का पर्दाफाश करेगा.
OBC Reservation News: ओबीसी आरक्षण को लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में इन दिनों जोरों पर सियासत हो रही है, विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर बीजेपी को घेराबंदी में जुटा है, जिसे देखते हुए बीते दिन बीजेपी ओबीसी मोर्चा (BJP OBC Morcha) की बैठक हुई, जिसमें विपक्ष को जवाब देने के लिए रणनीति तैयार की गई. इस मौके बीजेपी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप (Narendra kashyap) ने विरोधी दलों पर जमकर निशाना साधा और कहा कि मोदी युग में सबसे ज्यादा संवैधानिक पद पर संगठन में ओबीसी वर्ग को स्थान मिला है.
नरेंद्र कश्यप ने कहा कि विपक्षी दलों का बीजेपी सरकार पर पिछड़ा विरोधी होने का आरोप लगाना हास्यास्पद है, क्योंकि देश-प्रदेश की जनता और पिछड़े वर्गों के लोग इस बात को जानते हैं कि बीजेपी के इस मोदी योगी युग में जितने बड़े पैमाने पर संवैधानिक पद पर संगठन में ओबीसी वर्ग के लोगों को मिला है उतना बड़ा स्थान देश की आजादी के बाद किसी भी पार्टी की सरकार में नहीं मिला इसलिए उनका यह आरोप ओबीसी समाज के लोग सिरे से खारिज करते हैं.
विरोधियों को जवाब देने के लिए बीजेपी का प्लान
नरेंद्र कश्यप ने कहा कि सरकार का प्रयास नगरीय निकाय चुनाव को समय पर कराने की प्रतिबद्धता थी, हमारी सरकार ने उसमें भी पिछड़े वर्गों के आरक्षण में 1 फ़ीसदी की कमी नहीं की. वह आरक्षण पिछड़ों को ना मिल पाए पिछड़े वर्ग के लोग निगम में ना जा पाए इस बात को लेकर अपॉजिट पार्टी के लोग हाईकोर्ट में गए. प्रदेश की जनता देख रही है जो लाभ बीजेपी पिछड़ों को निकाय चुनाव में देना चाहती थी उस लाभ से वंचित करने का काम समाजवादी पार्टी और दूसरी पार्टियों ने किया है, लेकिन बीजेपी इसमें किसी को सफल नहीं होने देंगी. बीजेपी सरकार ओबीसी वर्ग के लोगों का जो हक है उसी आरक्षण के आधार पर चुनाव कराएगी.
ओबीसी मोर्चा की प्रदेश की बैठक नियमित क्रम में हुई है. आज हम लोगों ने इस बात पर विचार किया है कि जो अपोजिशन के लोग अनावश्यक रूप से बीजेपी सरकार पर आरोप लगाकर पिछड़े वर्गों को गुमराह करने का चेष्टा कर रहे हैं, हम जिला और मंडल स्तर पर पिछड़े वर्ग के लोगों को जागरूक करके पर्दाफाश करेंगे कि यही सपा, कांग्रेस, बसपा जिन्होंने हमेशा पिछड़ों के लिए कोई काम नहीं किया, आज ओबीसी को गुमराह करके बीजेपी को बदनाम करना चाहते हैं. ओबीसी मोर्चा पिछड़ों के बीच में जाकर केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को बताएगा और विपक्ष के झूठ का पर्दाफाश करेगा.
'भारत जोड़ो यात्रा' पर साधा निशाना
राहुल गांधी को लेकर राज्यमंत्री ने कहा कि उनकी और कांग्रेस की सच्चाई कौन नहीं जानता है. जिस कांग्रेस पार्टी ने 50 साल भारत के प्रदेशों में सरकार चलाई हो, पूरा केंद्र बिंदु परिवारवाद रहा हो, भ्रष्टाचार रहा हो, आज वह यात्रा करके यूपी के लोगों को गुमराह नहीं कर सकते. सबको मालूम है कि राहुल जी खुद अपनी सीट उत्तर प्रदेश में हार गए. कांग्रेस पार्टी का मूल वोटर, मूल संगठन, विचारधारा को लोग भूल गए. सबको मालूम है कि ये ऐसी पार्टी हैं जो कि परिवार के इर्द-गिर्द घूमती रही है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: अखिलेश यादव के बाद राहुल गांधी के पास पहुंचा CM नीतीश कुमार का संदेश, जानिए कैसे?