UP News: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार दोबारा सत्ता में आ गई है. वहीं, मंगलवार को लखनऊ में सुभासपा के प्रमुख ओपी राजभर ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि वे प्रदेश के लोगों को हो रही समस्या को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे और इन समस्याओं को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे.


ओम प्रकाश राजभर ने अपने बयान में कहा, 'हम राज्य में गरीबों का मुफ्त इलाज, आवारा-मवेशी और जाति जनगणना का समाधान चाहते हैं. हमने चुनाव के बाद ईंधन की कीमतों में वृद्धि के चुनावों के दौरान मुद्दा उठाया और यह हो रहा है. मैं विपक्षी नेताओं पर पुलिस कार्रवाई (आधिकारिक वाहनों की जांच पर) पर सीएम से मिलूंगा.'



इससे पहले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अब भारतीय जनता पार्टी का हाथ दोबारा थामने की तैयारियों संबंधी खबरों को गलत बताया. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी प्रसारित हुई थी, जिसमें राजभर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ नजर आ रहे थे. उसके बाद उनके दोबारा बीजेपी के साथ जुड़ने की अटकलें लगने लगीं.


सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को छह सीटों पर कामयाबी मिली


बता दें कि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सहयोगी रही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने पिछले दिनों संपन्न राज्य विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर लड़ा था और उसे छह सीटों पर कामयाबी मिली. ओम प्रकाश राजभर की पार्टी को साल 2017 के विधानसभा चुनाव में चार सीटें हासिल हुई थीं. पार्टी अध्यक्ष राजभर को प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री भी बनाया गया था लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मतभेद के चलते राजभर ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले इस्तीफा दे दिया था और बीजेपी से अलग होकर चुनाव लड़ा था.


ये भी पढ़ें-


Azam Khan: आजम खान आज यूपी विधानसभा में विधायक के तौर पर नहीं ले पाएंगे शपथ, कोर्ट से लगा बड़ा झटका


Prayagraj News: अतीक अहमद के घर पर फिर चला योगी सरकार का बुलडोजर, भारी फोर्स की मौजूदगी में हुई ये बड़ी कार्रवाई