UP News: लखनऊ (Lucknow) में अवैध रूप से चलाई जा रही एक फैक्ट्री (Factory Fire) में बुधवार को भीषण आग लग गई. आग लगने की खबर से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. यह फैक्ट्री भगत सिंह इंजीनियरिंग कॉलेज के पास है. आग ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग (Fire Department) की टीमें मौके पर पहुंची. लखनऊ के हजरतगंज चौक और आलमबाग से दमकल की टीम को भेजा गया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. फिलहाल दमकल टीम ने आग पर काबू पा लिया है. 


फैक्ट्री में लगी आग में एक मजदूर की मौत


लखनऊ के मोहन रोड स्थित फैक्ट्री में आग लगी जिसकी लपटें तेजी से बढ़ने लगी. अवैध रूप से चल रही फैक्ट्री में सुशील नाम के एक मजदूर की मौत हो गई जिसका शव बरामद किया गया है. घटना के बाद एफएसओ हजरतगंज राम कुमार रावत ने बताया कि एक शव मिला है. जिसकी पहचान सुशील के रूप में हुई है. उसकी उम्र 35 साल है. यह अवैध फैक्ट्री एक घर में चल रही थी. यहां अवैध रूप से तारपीन का तेल बनाया जा रहा था. उधर, मजदूर की मौत के बाद उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया.


Auraiya News: औरैया जिले में अब तक 8 मदरसों का हुआ सर्वे, पिछले एक हफ्ते से अलग-अलग क्षेत्रों में चल रहा सर्वे


लेवाना होटल में आग के बाद यह दूसरी घटना


आग लगने की घटना के बाद अब सवाल यह उठ रहा है कि घर के अंदर फैक्ट्री कैसे चल रही थी. लोग यह कह रहे हैं कि अगर विभाग के अधिकारी समय रहते इसकी जांच कर लेते तो यह हादसा न होता. उल्लेखनीय है कि राजधानी लखनऊ में कुछ दिन पहले लेवाना होटल में भीषण आग लग गई थी. इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद हरकत में आई राज्य सरकार ने सभी जिलों में मौजूद होटलों के फायर सेफ्टी की जांच के निर्देश दिए थे. इस जांच के दौरान चौकाने वाली कई जानकारियां सामने आई थीं. कई होटलों के पास जहां फायर सेफ्टी की व्यवस्था नहीं थी तो कइयों ने विभाग से एनओसी ही नहीं लिया था. 


ये भी पढे़ं -


Agra News: आगरा में सांप बना युवक का 'जानी दुश्मन', अब तक 8 बार डसा, जानें- क्या है पूरी कहानी