UP Dengue Cases: 'यूपी में डेंगू से पिछले 9 महीने में केवल एक मौत', डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का दावा
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने विधानसभा में दावा किया है कि पिछले नौ महीने में डेंगू से केवल एक मौत हुई है और मलेरिया में एक भी मौत नहीं हुई है.
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि 1 जनवरी 2022 से 13 सितंबर 2022 तक प्रदेश में डेंगू से सिर्फ एक मौत हुई और मलेरिया से किसी भी रोगी की मौत इस अवधि में नहीं हुई. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सदस्य मनोज कुमार पांडेय ने शुक्रवार को मानसून सत्र के 5वें दिन प्रश्नकाल में यह पूछा था जिसके लिखित उत्तर में स्वास्थ्य महकमा संभाल रहे पाठक ने यह जानकारी दी.
सपा नेता ने पूछा था यह प्रश्न
मनोज पांडेय ने यह प्रश्न किया था कि वर्तमान में बड़ी तेजी से डेंगू, मलेरिया, वायरल जैसे संक्रामक रोग फैल रहे हैं, ऐसे में 13 सितंबर 2022 तक राज्य में डेंगू एवं संक्रामक रोगों के प्रकरण सामने आए हैं और उनमें से कितने मरीजों की मौत हुई है. डिप्टी सीएम ने सरकार की तैयारियों का व्यापक ब्यौरा देते हुए कहा कि संचारी रोगों और दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए प्रदेश में वर्ष में तीन बार (माह अप्रैल, जुलाई एवं अक्टूबर में) संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान आयोजित किया जाता है.
डिप्टी सीएम पाठक ने बताया कि इस अवधि में डेंगू के 905 और मलेरिया के 2149 मरीज सामने आए और इनमें डेंगू से सिर्फ एक मौत हुई और मलेरिया से एक भी मौत नहीं हुई. उल्लेखनीय है कि सपा सदस्य सुबह सत्र शुरू होते ही सदन से बाहर चले गए थे लेकिन विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने यह व्यवस्था दी कि सभी तारांकित, अतारांकित प्रश्नों के जवाब विधानसभा के पोर्टल पर अपलोड हो गए हैं, इसलिए उन्हें उत्तरित माना जाएगा. हालांकि मूल प्रश्नकर्ता के गैरहाजिर रहने पर उन्होंने अन्य सदस्यों को पूरक प्रश्न का मौका नहीं दिया.
ये भी पढ़ें -