UP News: सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (OP Rajbhar) ने कहा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) मुद्दों से हटकर राजनीति करती है. आज प्रदेश में गरीबों के बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं जब हमने बात उठाई तो सपा को बुरा लगा. जब हमने वरासत में गलती के मुद्दे को उठाया तो सपा को बुरा लगा कि मुद्दों की बात क्यों कर रहें. हमने सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट के मुद्दे को उठाया तो सपा को बुरा लगा. तभी हमने कहा कि आज आपको बुरा लग रहा है लेकिन आज जो यह संख्या सदन में दिख रही है, उसमें ओमप्रकाश राजभर का भी सहयोग है. 


राजभर ने कहा, 'हमने कहा कि आपको तो इन मुद्दों पर समर्थन करना चाहिए, जबकि आप विरोध कर रहे हो. ओमप्रकाश राजभर ने अंबेडकर नगर, आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया, मऊ, और बस्ती में बीजेपी का खाता नहीं खुलने दिया. एटा, इटावा, कासगंज, कन्नौज और फर्रुखाबाद उठाकर देख ले. यह तो उनका घर है वहां बीजेपी का खाता खुला लेकिन खाता वहां नहीं खुला जो ओपी राजभर का बेल्ट था. हम बीजेपी के साथ थे तो वे 325 जीते.'


बीजेपी कोई नया बजट नहीं लाई है - राजभर


राजभर ने आगे कहा, '2017 में अखिलेश की विचारधारा कहां थी जो 47 जीते और 2022 में हमारे साथ मिलकर लड़े तो बढ़कर 125 हुए. बीजेपी की 56 सीटें घटी जो सपा की बढ़ गई, चुनाव आने वाला है समझ आ जाएगा. हर पार्टी अनुपूरक बजट लाती है सपा, बसपा, कांग्रेस सभी वैसे ही ये लाए हैं. आवश्यकता के हिसाब से अनुपूरक बजट आता है, बीजेपी कोई नई बात नहीं लाई है. विपक्ष का काम है विरोध करना लेकिन उसका यह भी काम है सही आइना दिखाना. हम सरकार के समर्थन में नहीं लेकिन जो बात हो रही वह कह रहे.' 


ये भी पढ़ें: Uttarakhand: एग्जिट पोल के नतीजों पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?