UP Politics: अखिलेश यादव के नोएडा दौरे पर जमकर बरसे ओपी राजभर, CM योगी का खूब किया बखान
उत्तर प्रदेशके राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल के औरंगजेब बयान पर ओपी राजभर ने अब पलटवार किया है. राजभर ने कहा कि इस देश में 90 फीसदी नेता दो मुंहे सांप हैं.
UP News: राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल (Nitin Aggarwal) के औरंगजेब (Aurangzeb) वाले बयान पर बोले सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर (OP Rajbhar) ने कहा कि इस देश के नेता जैसे ही दल छोड़ते हैं हजार बुराई बताने लगते हैं, हिम्मत रहे तो दल में रहते हुए जो कमी हो वह बताने का काम करें. उन्होंने कहा कि नितिन अग्रवाल जब सपा में थे तो बीजेपी के खिलाफ बोलते थे, अब बीजेपी में हैं तो सपा के खिलाफ बोल रहे हैं. इस देश में 90 फीसद नेता दो मुंहे सांप हैं. इस तरह के बयान की हम निंदा करते हैं.
अखिलेश के नोएडा दौरे पर यह बोले राजभर
राजभर ने कहा, 'स्व. अटल बिहारी वाजपेई, पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी जितने भी पहले के लोग हुए, उनका बयान देशहित में होता था, लेकिन आज के नेताओं की तो हद हो गई है.' वहीं अखिलेश यादव के नोएडा जाने पर बोले ओपी राजभर ने कहा, 'जैसा लोग बताते हैं कि सत्ता में रहने के बाद जो मुख्यमंत्री नोएडा गया तो दोबारा सत्ता नहीं पाता है, उनमें भी एक भय व्याप्त रहा, जो भ्रांति थी उसको मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तोड़ा है. योगी आदित्यनाथ नोएडा गए और मुख्यमंत्री पद दोहरा करके साबित किया कि यह भ्रांति थी. जब प्रदेश और देश एक है तो एक जिले को अछूत मान लेंगे?, सत्ता में रहने के बाद ये चीजें आदमी की मानसिकता बताती है. जैसे उन्होंने बयान दिया था ओपी राजभर को भूत झड़वाना चाहिए उनके जहन में नोएडा की बात रही होगी तभी उन्होंने कहा था.'
बड़ी-बड़ी हस्ती पार्टी बनाकर नहीं चला पाए - राजभर
शशि प्रताप सिंह की सक्रियता और लोगों को पार्टी जॉइन कराने पर ओपी राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 1700 के ऊपर पार्टी है, लेकिन इनमें बीजेपी, बसपा, कांग्रेस, अपना दल, निषाद पार्टी, सुभासपा है. उन्होंने कहा, 'स्व. अमर सिंह पार्टी नहीं चला पाए, स्व. कल्याण सिंह जी पार्टी नहीं चला पाए, बड़ी-बड़ी हस्तियों को देखा है कि पार्टी बनाकर नहीं चला पाए. देश का इतिहास है, स्व. बीपी सिंह ने राजपूत इकट्ठा करना चाहा नहीं हुआ, राजनाथ सिंह ने इकट्ठा करना चाहा नहीं कर पाए, दिग्विजय सिंह ने करना चाहा, नहीं हो पाया. लेकिन यूपी में योगी आदित्यनाथ ने इकट्ठा किया.' निकाय चुनाव की तैयारी पर उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने वाले लोग अपने-अपने क्षेत्र में तैयारी कर रहे हैं, अभी हम सावधान यात्रा कार्यक्रम का रूट, कार्यक्रम स्थल, 75 जिले के लोगों से बातचीत करने की तैयारी में लगे हैं.
ये भी पढ़ें -