UP News: राजधानी लखनऊ (Lucknow) में कुछ दिनों से प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट की थाली सस्ते दाम पर देने के नाम पर ठगी का धंधा चल रहा है. दरअसल, साइबर ठगों ने फेसबुक (Facebook) पर कुछ प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट की थाली हाफ रेट पर देने के ऑफर (Offer) डाल रखे हैं. जैसे ही कोई फेसबुक यूजर (Facebook User) ठगों के ऑफर देखकर उनसे संपर्क करता है तो शातिर ठग उनके मोबाइल नंबर पर एक लिंक भेज कर बैंक खाते (Bank Account) से रुपए उड़ा देते हैं. साइबर सेल के पास ऐसी तमाम शिकायतें आई हैं, जिनकी छानबीन की जा रही है.


साइबर सेल के सूत्रों के मुताबिक साइबर ठगों ने फेसबुक पर अकाउंट बनाकर राजधानी के कुछ बड़े रेस्टोरेंट के खाने की थाली आधे दामों में देने के ऑफर पोस्ट किए थे. अन्य प्रदेशों और शहरों से यहां नौकरी या व्यवसाय के सिलसिले में आने वाले लोग अक्सर ऑनलाइन फूड का ऑर्डर करते हैं. नामी रेस्टोरेंट का खाना आधे दाम पर मिलने का ऑफर देखकर ऐसे तमाम लोग ठगों के झांसे में आ गए. 


Ghazipur News: मुख्तार अंसारी की पत्नी के खिलाफ पुलिस का एक्शन, 50 लाख की अवैध जमीन कुर्क


कैसे उड़ाए पैसे
फेसबुक पोस्ट पर दिए गए मोबाइल नंबरों से संपर्क किया तो ठगों ने हाफ रेट वाली थाली की डिलीवरी के लिए क्रेडिट कार्ड से 10 रुपए एडवांस जमा कराने को कहा. ठगों ने ऑर्डर करने वाले लोगों के मोबाइल नंबर पर एक लिंक भेजा और कहा कि लिंक खोलकर 10 रुपए का पेमेंट कर दें. लिंक खोलते ही लोगों के क्रेडिट कार्ड से धड़ाधड़ रुपया गायब होने लगा. 


किसी के खाते से 2500 रुपए तो किसी के 10 हजार और किसी के 40 हजार रुपए खाते से गायब हो गए. पीड़ितों ने मोबाइल नंबर पर वापस संपर्क किया लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई. संबंधित रेस्टोरेंट जाकर वहां के हिसाब से बातचीत की तो उन्होंने इस तरह का कोई भी ऑफर न होने की बात कहते हुए हाथ खड़े कर दिए. इसके बाद ठगी के शिकार लोग साइबर क्राइम सेल पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराई. साइबर क्राइम सेल प्रभारी का कहना है कि मोबाइल नंबर और फेसबुक आईडी के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.


ये भी पढ़ें-


Rakesh Tikait की सरकार को चेतावनी- हम बड़े आंदोलन के लिए तैयार हैं, आप नेताओं को तोड़ सकते हैं लेकिन...