Lucknow: दवाइयों की आड़ में बिहार भेजी जा रही थी करीब 12 हजार शराब की बोतलें, पुलिस ने छाल बिछाकर पकड़ा
UP News: डीसीपी नॉर्थ जोन ने कहा कि हरियाणा में निर्मित शराब ले जा रहे ट्रक के बारे में सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए पुलिस हरकत में आई और चालक को पकड़ लिया.
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) ने बिहार (Bihar) ले जाई जा रही 11,688 शराब की बोतलें जब्त की हैं. पुलिस ने इस सिलसिले में मैनपुरी जिले के एक राजेश राठौर नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उन्होंने उस ट्रक को भी जब्त कर लिया, जिसमें रविवार रात अवैध शराब बिहार ले जाई जा रही थी. डीसीपी नॉर्थ जोन, कासिम आबिदी ने कहा, राजेश ने अपना अपराध कबूल कर लिया और खुलासा किया कि उसने चेकिंग से बचने के लिए ट्रक की रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट बदल दी थी. उन्होंने कहा कि हरियाणा में निर्मित शराब ले जा रहे ट्रक के बारे में सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए पुलिस हरकत में आई और चालक को पकड़ लिया.
डीसीपी ने कहा, एक टीम ने जाल बिछाया और जांच चौकी पर पहुंचने पर ट्रक को रोक दिया. पहले तो राजेश ने कहा कि वह दवाइयां ले जा रहा था, लेकिन बाद में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. उन्होंने कहा, पुलिस ने आरोपी के पास से चार रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट, 3,600 रुपए नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया है, जिस पर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
महाराष्ट्र में CM योगी बोले- अवैध धर्मांतरण वालों की मंशा कभी सफल नहीं होगी, जाग चुका है देश
पहले भी पकड़ी गई है बड़ी खेप
इससे पहले गाजियाबाद में पुलिस ने एक गोदाम में छापा मारकर अवैध शराब की खेप बरामद की थी. यहां हरियाणा से शराब लाकर रखी गई थी और उसे बिहार ले जाया जा रहा था. यह छापेमारी साहिबाबाद पुलिस ने यूपी बॉर्डर पर मौजूद ट्रांसपोर्ट नगर से की जहां से बड़ी मात्रा अलग-अलग तरीके का सामान पूरे देश में सप्लाई होता है. वहीं, गाजियाबाद पुलिस ने जब छापेमारी की तो वह गोदाम की हालत देखकर हैरान रह गए. सैनिटाइजर का बिल बनवाकर शराब लाकर रखी गई थी.