UP News: लखनऊ (Lucknow) के मोहनलालगंज नगर पंचायत के गौरा गांव में एक बर्थडे पार्टी (Birthday Party) में खाना खाने के बाद 51 लोग बीमार हो गए. इनमें से 39 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज में भर्ती कराया गया है. इसके बाद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  (Community Health Center) की बेड फुल हो गई है. संक्रमण की चपेट में आने वाले अधिकांश बच्चे हैं. 


अलर्ट पर रखे गए हैं लखनऊ के अस्पताल


ऐतिहात तौर पर लखनऊ के कई बड़े अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है. स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराए जाने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा. सभी मरीज़ बुखार और दस्त से पीड़ित हैं. कुछ लोगों की हालत देर रात से बिगड़ने लगी थी जबकि कुछ लोगों की हालत सुबह बिगड़ गई. एक के बाद एक अस्पताल में सारे बेड फुल हो गए. हालांकि व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की कवायद चल रही है. गौरा निवासी मोहित के एक वर्षीय बेटे का सोमवार को पहला जन्मदिन था. जन्मदिन के अवसर पर घर में कई तरह के पकवान बनाए गए थे, लेकिन बताया जा रहा है कि छोला-चावल खाकर लोग बीमार हुए हैं.  डॉक्टरों की टीम इस बीमारी के पीछे की वजह का पता लगाने में जुटी हुई है. 


सीएमओ ने भी की घटना की पुष्टि


लखनऊ सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल के मुताबिक़ एक बर्थडे पार्टी में खाना पीना खाने के बाद बच्चों की हालत बिगड़ गई थी. सभी बच्चों को मोहनलालगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है. ज्यादातर बच्चों में बुखार और दस्त की समस्या है. लखनऊ के सिविल और बलरामपुर अस्पताल को अलर्ट पर रखा गया है. एक साथ बड़ी तादात में बच्चों के भर्ती होने से एक-एक बेड पर दो बच्चों का इलाज हो रहा था. फिलहाल बच्चों को अब शिफ्ट किया जा रहा है. मोहनलालगंज तहसीलदार आनंद तिवारी ने बताया कि अस्पताल में अब तक 39 बच्चे भर्ती हो चुके हैं. सभी का इलाज हो रहा है. गांव में पीने के लिए साफ पानी भेजा गया है.


ये भी पढ़ें -


Sonbhadra: हेल्थ सेंटर के डॉक्टर नहीं कर पाए इलाज, गर्भवती महिला की बीच सड़क करानी पड़ गई डिलीवरी