Lucknow Inspector Murder: लखनऊ के कृष्णा नगर इलाके में दीपावली की देर रात पीएसी के क्वार्टर में इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है. इस बीच पति की हत्या को लेकर इंस्पेक्टर की पत्नी भावना सिंह ने बेहद चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. 


भावना सिंह के मुताबिक इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह घर पर कॉल गर्ल को लेकर आते थे. जिसकी जानकारी पूरे परिवार को थी, लेकिन जब भी वह सतीश के "गंदे कारनामों" का विरोध करती, तब उन्हें डरा धमकाकर चुप करा दिया जाता था. इसी साल जनवरी में भी एक लड़की को लेकर वह घर आए थे. भावना ने जब लड़की के साथ सतीश को पकड़ा तो वह लड़की घर से भाग गई. 


पत्नी ने किए हैरान करने वाले खुलासे
मृतक इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह की पत्नी भावना सिंह ने बताया कि आए दिन कॉल गर्ल और उनके रंगीन आशिक मिजाज के कारण घर में झगड़े होते रहते थे. उनके ससुर का श्रंगार नगर इलाके में एक मकान है, जिसमें कई लड़कियां किराए पर रहती हैं. सतीश उन लड़कियों को मानस नगर वाले घर पर लेकर आते थे, जिसकी वजह से आए दिन झगड़ा होता था. इसके अलावा और किसी से रंजिश नहीं है. भावना सिंह ने किराए पर रहने वाली लड़कियों की ओर इशारा करते हुए हत्या करने की आशंका जताई है. 




गोलियों की आवाज सुनकर पहुंचे पड़ोसी
दरअसल, 12 अक्टूबर की देर रात करीब ढाई बजे इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह अपनी पत्नी भावना सिंह और 10 वर्षीय बेटी के साथ अपने एक परिचित के घर से वापस लौट कर अपने घर पहुंचे थे. वह गेट का ताला खोल रहे थे, इसी दौरान बाइक से आए बदमाश ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी. उन्हें संभलने का मौका भी नहीं मिला. उनकी पत्नी और बेटी कार में ही सोई हुई. सतीश की चीख और गोलियों की आवाज सुन कर पड़ोसी भी आ गए. आनन फानन में उन्हें लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों की टीम ने मृत घोषित कर दिया.


मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस मामले में कृष्णानगर कोतवाली में हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. स्थानीय पुलिस की पांच टीमें, साइबर सेल, क्राइम ब्रांच के साथ STF की टीमों को भी मामले के खुलासे के लिए लगाया गया है. डीसीपी साउथ विनीत जायसवाल के नेतृत्व में टीमें जांच पड़ताल कर रही हैं. पुलिस का दावा है, जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.


UP Politics: सपा-कांग्रेस की तकरार पर बोले केशव मौर्य, 'I.N.D.I.A गठबंधन चुनाव से पहले ही...'