Lucknow Inspector Murder: दीपावली की रात लखनऊ के कृष्णानगर में इंस्पेक्टर हत्याकांड की जांच जारी है. पुलिस की शक की सुई अपनों पर भी मंडरा रही है. इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह चौथी वाहिनी पीएसी प्रयागराज में तैनात थे. जांच में जुटी लखनऊ पुलिस को शक है कि सतीश की मुखबिरी किसी करीबी ने की थी. सूत्रों का कहना है कि हत्यारों को सतीश के मूवमेंट की पूरी जानकारी थी. सीसीटीवी के आधार पर जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि सतीश की पत्नी गोली चलने के 65 सेकंड बाद चिल्लाई.
इंस्पेक्टर हत्याकांड के पीछे पुलिस को अपनों पर शक
वारदात के सिलसिले में पुलिस अब तक करीब 25 रिश्तेदारों और दोस्तों से पूछताछ कर चुकी है. मृतक के बड़े भाई का घर पीछे है. बड़े भाई के घर में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. सीसीटीवी कैमरे में पांच गोलियां चलने की आवाज आती है. फायरिंग के 65 सेकंड बाद मृतक की पत्नी भावना पहली बार चिल्लाई. पुलिस को शक है कि किसी करीबी की सतीश की हत्या की वारदात में संलप्तिता रही है. पूछताछ में सतीश की पत्नी भावना ने पुलिस को बताया कि तब पटाखे फोड़े जा रहे थे.
मृतक की पत्नी ने गोली की आवाज को बताया पटाखा
भावना ने कहा कि गोलियों की आवाज पटाखे फोड़े जाने की तरह लग रही थी. बाहर झांककर देखने पर सतीश गिरता हुआ दिखाई दिया. भावना गाड़ी से निकलकर सतीश के पास पहुंची. सतीश के शरीर से कई जगह से खून निकल रहा था. खून देखकर पत्नी तेजी से चिल्लाई. मृतक इंस्पेक्टर दिवाली के मौके पर छुट्टियां लेकर घर आए थे. घर के बाहर हमलावरों ने सतीश कुमार को गोलियों से भून दिया था. पुलिस ने घटना का खुलासा करने के लिए पांच टीमों का गठन किया है. क्राइम और सर्वीलांस टीम को भी लगाया गया है. इस मामले में कॉल गर्ल का एंगल भी सामने आया है.