Lucknow Murder: राजधानी लखनऊ में बड़ी वारदात हुई है. जहां पीएसी में तैनात इंस्पेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक इंस्पेक्टर सतीश कुमार पीएसी की चौथी बटालियन में तैनात थे. पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की और तमाम साक्ष्यों को इकट्ठा किया. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. हत्या की वजह का भी पता नहीं चल पाया है.
घर के बाहर मारी गोली
लखनऊ कमिश्नरेट के डीसीपी साउथ विनीत जयसवाल के मुताबिक देर रात 2:30 बजे डायल 112 को सूचना मिली की कृष्णा नगर के मानक नगर में की एक सतीश कुमार नाम के व्यक्ति को उनके घर के बाहर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया गया है. इस जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसने घायल व्यक्ति को लोक बंधु अस्पताल ले गई जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना में व्यक्ति की मृत्यु की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया गया. इसके साथ ही पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थिति को समझा.
दीपावली की छुट्टियों पर आए थे घर
मृतक सतीश कुमार चौथी वाहिनी पीएसी में क्वार्टर मास्टर के पद पर तैनात थे, इन दिनों उनकी तैनाती प्रयागराज क्षेत्र में थी और इनका लखनऊ के कृष्णा नगर के मानक नगर में आवास था. दिवाली के त्योहार की वजह से वो छुट्टियां लेकर घर आए थे.
पुलिस जांच में जुटी
इस प्रकरण के संबंध में मृतक के परिजनों की लिखित तहरीर के आधार पर थाना कृष्णा नगर में उचित धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं घटना के शीघ्र अनावरण के क्रम में पांच टीमें बनाई गई हैं, जिसमें क्राइम और सर्वीलांस टीम को भी लगाया गया है. घटना के जल्द से जल्द सफल अनावरण के लिए पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
UP Politics: यूपी में कैसी होगी I.N.D.I.A गठबंधन की तस्वीर? 21 दिनों बाद हो सकता है बड़ा फैसला