UP News: आज कल लोग घर बैठे ऑनलाइन (Online Order) खाना मंगाकर खाने में काफी दिलचस्पी दिखाते हैं. मार्केट में कई ऑनलाइन खाना घर पहुंचाने वाली स्विगी (Swiggy) और जोमैटो (Zomato) कई कंपनियां भी आ गई हैं. लेकिन राजधानी लखनऊ (Lucknow) में डिलीवरी ब्वॉय (Delivery Boy) के साथ एक शर्मनाक वारदात हुई है. जहां एक आदमी ने जोमौटो से खाना ऑर्डर किया और ऑर्डर लेकर आए दलित डिलीवरी बॉय को दबंगों ने पहले अपमानित किया फिर उसकी पिटाई की. 


क्या है मामला?
लखनऊ में रहने वाले आशियाना निवासी डिलीवरी ब्वॉय विनीत रावत एसी प्लांटेशन इंजीनियर की नौकरी करते हैं. इसके अलावा वे जोमौटो की फूड डिलीवरी भी करते हैं. आशियाना के ही सेक्टर एच निवासी अजय सिंह ने अपने लिए खाना ऑर्डर किया था. जिसकी डिलीवरी देने के लिए विनीत उनके घर पहुंचे. यहां विनीत से अजय और उसके साथियों ने  जाति पूछी. जिसके बाद विनीत ने बताया कि वो दलित हैं. इसपर खाना ऑर्डर करने वाले अजय सिंह और उनके साथी भड़क गए. उन दबंगों ने डिलीवरी ब्वॉय के साथ कथित तौर पर मारपीट भी की. 


2 नामजद पर FIR
डिलीवरी ब्वॉय ने मारपीट के बाद इसकी पुलिस के यहां इसकी शिकायत की. पीड़ित में आशियाना थाने में दो नामजद और 12 अज्ञात अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. जिसके बताया गया है कि डिलीवरी ब्वाय को जातिसूचक गालियां दी गईं और उसे बेरहमी से पीटा गया है.


एफआईआर में कहा गया है कि फूड डिलीवरी ब्वॉय की जाति पूछकर उससे खाना लेने से इनकार किया गया. इस पर जब डिलीवरी ब्वॉय ने ऑर्डर कैंसल करने को कहा तो अजय सिंह समेत और उनके दबंग साथी भड़क गए. इसकी जानकारी पहले डिलीवरी ब्वॉय ने यूपी पुलिस को पहले 112 पर कॉल करके दी.


ये भी पढ़ें-


Azamgarh By-Poll: अग्निपथ योजना के विरोध पर CM योगी का बड़ा आरोप, कहा- 'युवाओं को भड़काने का काम कर रहा विपक्ष'


Bareilly News: 'मुसलमान पत्थरबाज नहीं, भाईचारे में रखते हैं यकीन', मौलाना तौकीर रजा का बड़ा बयान