लखनऊ: पेट्रोल पंप पर दबंगों ने की कर्मचारी के साथ मारपीट, सिगरेट पीने से किया था मना
UP News: लखनऊ में दबंगों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी की पिटाई की और गोली मारने की कोशिश की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. पुलिस ने मामला दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश कर रही है.
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी में दबंगों के हौसले बढ़ते ही जा रहे है. आए दिनों लूटपाट की घटना सुनने को मिल रही है. ऐसे ही लूटपाट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें कुच लोग पेट्रोल पंर के कर्मचारी को पीटकर उससे लूटपाट करते दिख रहे है. वहीं युवकों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी पर अवैध हथियार से गोली चलाने की भी कोशिश की. वहीं पुलिस को आता देख युवक मौके से फरार हो गए.
दरअसल यह पूरी घटना लखनऊ के मोहन रोड चौकी क्षेत्र की है. जहां स्थित पेट्रोल टंकी पर दो दर्जन युवकों ने कर्मचारी के साथ मारपीट की. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युवकों ने कर्मचारी पर गोली चलाने की भी कोशिश की थी. बता दें कि मनचलों को सिगरेट पीने से मना करना कर्मचारी को भारी पड़ गया. मनचलों ने फिर क्या उसकी पिटाई कर लहूलुहान कर दिया.
सिगरेट पीने से कर्मचारी ने किया था मना
पेट्रोल पंप पर सिगरेट पीने से मना करने पर शुक्रवार( 30 अगस्त) को देर रात दबंगों ने पेट्रोल पंप पर जमकर उत्पात मचाया. वहीं कर्मचारी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. वहीं पुलिस को आता देख बदमाश हवाई फायरिंग कर मौके से फरार हो गए. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. वहीं पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है.
क्या बोले पेट्रोल पंप कर्मचारी
पेट्रोल पंप में कार्यरत कर्मचारी मिलन अर्कवंशी के मुताबिक शुक्रवार(30 अगस्त) की रात को उसके साथ कुछ अन्य कर्मचारी भी ड्यूटी कर रहे थे. तभी दो बाइक पर सवार छह लोग पंप पर पहुंचे. वहीं पेट्रोल भरवाने लगे. तभी उसमें से एक युवक ने सिगरेट जला ली. कर्मचारी द्वारा मना करने पर उन्होंने उसके साथ मारपीट भी शुरू कर दी. वहीं धमकाते हुए चले गए. कर्मचारी ने यह भी कहा कि इन बदमाशों की वजह से बहुत बड़ी घटना हो सकती थी.
ये भी पढ़ें: Prayagraj News: कंगना रनौत के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन