पिकप भवन अग्निकांड की जांच के आदेश, तीन सदस्यीय कमेटी का गठन; 48 घंटे में CM योगी को सौंपेगी होगी रिपोर्ट
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ में पिकप भवन में लगी आग के मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इसकी जांच के लिए तीन सदस्सीय कमेटी का गठन किया गया है, जिसे 48 घंटे के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।
लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के विभूति खंड थाना क्षेत्र में स्थित पिकप भवन में लगी आग के मामले की जांच के आदेश दिए हैं। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सीएम योगी ने जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी के गठन का आदेश दिया है और 48 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है। सीएम के इस आदेश ने अग्निकांड पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
48 घंटे के अंदर सौंपनी होगी रिपोर्ट
इस बीच सरकारी प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा कि बुधवार देर शाम पिकप भवन (प्रदेशीय इंडस्ट्रियल एंड इन्वेस्टमेंट कारपोरेशन ऑफ यूपी) में अचानक आग लग गई, जिसमें कई विभागों के दस्तावेज और कंप्यूटर आदि जल गए। पहली नजर में आग लगने के पीछे का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सीएम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है, जिसे 48 घंटे के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी।
तीन सदस्यीय कमेटी में कौन-कौन शामिल
ये कमेटी आग लगने के कारणों और इस घटना के विभिन्न पहलुओं की जांच करेगी। साथ ही, घटना के लिए जवाबदेही भी तय करेगी। बता दें कि तीन सदस्यीय कमेटी के सदस्यों में एडीजी जोन लखनऊ राजीव कृष्णा, विशेष सचिव इंडस्ट्री पीके पांडे और सीएफओ विजय कुमार सिंह शामिल हैं।
बुधवार देर शाम लगी आग, कई दस्तावेज जलकर खाक
गौरतलब है कि बुधवार को देर शाम विभूति खंड थाना क्षेत्र में स्थित आठ मंजिला पिकप भवन में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि दूसरे मंजिल पर लगी आग ने चौथी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। पिकप भवन की इस बहु मंजिला इमारत में तमाम किसान मंडी, यूपीएसएससी समेत तमाम महकमों के दफ्तर भी हैं। बताया जा रहा है कि दूसरी मंजिल में लगी आग के चलते वित्त विभाग व पिकअप के सीनियर और डिप्टी मैनेजर के दफ्तर भी जल गए। इन दफ्तरों की फाइलें भी जलकर खाक हो गईं। दमकल की 18 गाड़ियों की मदद से करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
एबीपी गंगा के सवाल?
पहला सवाल: जांच कमेटी के अध्यक्ष तो 5 दिन की छुट्टी पर हैं, फिर कैसे होगी जांच? 3 सदस्यीय जांच कमेटी के अध्यक्ष बनाए गए है राजीव कृष्णा। दूसरा सवाल: एडीजी लखनऊ जोन राजीव कृष्णा बुधवार शाम से रविवार तक छुट्टी पर हैं अब सोमवार को ड्यूटी पर आएंगे तीसरा सवाल: जांच कमेटी को 48 घंटे में देनी है पिकप भवन में लगी जांच पर अपनी रिपोर्ट, बिना अध्यक्ष के कैसे शुरू होगी जांच और कैसे जाएगी जांच रिपोर्ट?