(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pit Bull Dog Lucknow: मालकिन की जान लेने वाले पिटबुल डॉग को कहां रखा गया? लाइसेंस नहीं दिखा पाया मालिक
UP News: यूपी के लखनऊ में हमला कर मालकिन की जान लेने वाले पिटबुल डॉग को पकड़ लिया गया है और उसे शेल्टर होम भी भेज दिया गया है.
Lucknow News: लखनऊ नगर निगम (एलएमसी) की एक टीम ने हमला कर मालकिन की जान लेने वाला पिटबुल डॉग को पकड़ लिया है. इसकी जानकारी एक अधिकारी ने दी. कुत्ते के मालिक अमित त्रिपाठी द्वारा पालतू जानवर रखने के लिए अनिवार्य लाइसेंस न दिखाने पर यह कार्रवाई की गई. नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पिटबुल को कारावास में रखा जाएगा और विशेषज्ञ इसकी प्रकृति और व्यवहार की निगरानी करेंगे.
लाइसेंस न दिखाने पर पिटबुल डॉग को शेल्टर होम में रखा
पशु कल्याण के एलएमसी के संयुक्त निदेशक अरविंद राव ने कहा, "कुत्ते को अपने पास रखने या किसी पशु कल्याण संगठन को देने का निर्णय उसके व्यवहार के विश्लेषण के बाद लिया जाएगा." पिटबुल को इंदिरा नगर के एलएमसी शेल्टर होम में रखा गया है. मालिक अमित त्रिपाठी के पास दो पालतू कुत्ते 'ब्राउनी' नामक पिटबुल और 'डेजी' नामक लैब्राडोर है. इनमें से अमित के पास सिर्फ लैब्राडोर का ही लाइसेंस है. पिटबुल का लाइसेंस दिखाने में वह असमर्थ रहा.
मालकिन की हो गई थी मौत
स्थानीय निवासी भी हत्यारे कुत्ते को पास में रखे जाने के खिलाफ थे. 82 वर्षीय सविता त्रिपाठी को मंगलवार को उसी के पालतू पिटबुल डॉगी ने नोच-नोचकर मार डाला. उस वक्त उसका बेटा अमित काम पर गया हुआ था. सविता की चीख पुकार सुनकर पड़ोसियों ने अमित को इसकी सूचना दी. जब वह घर पहुंचा तो उसकी मां खून से लथपथ पड़ी थी. उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:-
Shamli News: शामली के इस गांव में युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या, अब सामने आई यह वजह