UP News: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) का उद्घाटन करेंगे. यह कार्यक्रम 10 फरवरी से शुरू होगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) 11 फरवरी को इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. 12 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) समिट के समापन समारोह में शामिल होंगी.


यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 और G-20 सम्मेलन को लेकर लखनऊ जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिलाधिकारी ने इसके अलावा कोरोना और शीतलहर पर भी चर्चा करेंगी. जिलाधिकारी ने बताया कि यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के कार्यक्रम में 20 से अधिक देशों से लोग शामिल होगी. उस कार्यक्रम में लगभग 10,000 से भी अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे. समिट में हिस्सा लेने वाले सदस्यों के ठहरने के लिए होटल आरक्षित किए जा रहे हैं. 


जिलाधिकारी ने बैठक को लेकर दी यह जानकारी


जिलाधिकारी ने बताया कि जी20 सम्मेलन में विभिन्न देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. उनके ठहरने की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जा रही हैं. लखनऊ जिलाधिकारी ने कोविड और शीतलहर संबंधित कार्य को भी पूरा करने के आदेश दिए ताकि किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े. बता दें कि समिट के लिए विदेश से इन्वेस्टर्स और तमाम प्रतिनिधि 9 फरवरी से आने शुरू हो जाएंगे और ये सभी मेहमान यहां पर 13 फरवरी तक रहेंगे. जिलाधिकारी ने लखनऊ के होटलों को निर्देश दिया है कि वे 9 से 13 फरवरी तक कोई बुकिंग न ली जाए. बताया जा रहा है कि होटलों के सभी रूम को आरक्षित रखा जाएगा. हर होटल में इन्वेस्ट यूपी की हेल्प डेस्क स्थापित की जाएगी. हेल्प डेस्क में होटल्स की तरफ से एक व्यक्ति और प्रशासन की तरफ से एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी.


ये भी पढ़ें -


Udham Singh Nagar: केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने किया अस्पताल का दौरा, कोविड तैयारियों को लेकर दिए खास निर्देश