UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow) में एक व्यक्ति ने भाई की हत्या कर दी. युवक कथित तौर पर अपनी भाभी से प्यार करता था. यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी. पुलिस ने आरोपी भूपेंद्र साहू को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है. मृतक की पहचान मोहित साहू के रूप में हुई है, जो अपने भाई और पत्नी के साथ लखनऊ के चिनहट (Chinhat) इलाके में किराए के फ्लैट में रहता था.
क्या बोली पुलिस
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त कासिम आबिदी (Qasim Abidi) ने हत्या के मामले में जानकारी साझा की है. उन्होंने कहा, "भूपेंद्र को अपने भाई की पत्नी से प्यार हो गया. मोहित की पत्नी ने अपने पति से भूपेंद्र के बारे में शिकायत की थी. इसपर भाइयों के बीच बहस हुई थी. इस पर भूपेंद्र ने मोहित का गला काट दिया." पुलिस अधिकारी ने कहा कि मोहित की पत्नी घर की छत पर सो रही थी, जब भूपेंद्र ने मोहित की हत्या कर दी.
क्या बोला आरोपी
भाई की हत्या के मामले में पुलिस ने भूपेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की तो बाद में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है. आरोपी ने दावा किया कि मोहित की पत्नी ने उसके और उसके भाई के बीच दरार पैदा कर दी थी. बता दें कि आरोपी अपने भाई के साथ चिनहट इलाके में रहता था. वे लोग किराए के फ्लैट में रह रहे थे. इस हत्याकांड की जानकारी पुलिस द्वारा दी गई है. जिसमें आरोपी द्वारा अपना गुनाह कबूल करने की बात कही गई है.
ये भी पढ़ें-