Abbas Ansari News: माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhat Ansari) के बेटे और मऊ (Mau) से विधायक अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) पर ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. अब लखनऊ (Lucknow) कमिश्नरेट की पुलिस (UP Police) ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी को लेकर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बताया जा रहा है कि अब जल्दी ही उनकी संपत्ति को कुर्क किया जा सकता है. इसके लिए नोटिस भी जारी हो गया है.


मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के खिलाफ लखनऊ में कुर्की की चेतावनी जारी हो गई है. लखनऊ स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट ने उनके खिलाफ कुर्की की चेतावनी का नोटिस जारी कर दिया है. वहीं पुलिस लगातार उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है. कोर्ट द्वारा जारी नोटिस को पुलिस ने विधायक के आवास पर लगा दिया है. 


Bihar New Government: बिहार में नई सरकार पर बोले अखिलेश यादव के चाचा रामगोपाल, BJP पर लगाए गंभीर आरोप


कोर्ट ने दिया था आदेश
धोखाधड़ी कर शस्त्र लाइसेंस ट्रांसफर कराने के मामले में पुलिस अब्बास अंसारी की तलाश कर रही है. एमपी-एमएलए कोर्ट ने 10 अगस्त तक अब्बास अंसारी को पकड़ कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था. लेकिन ताबड़तोड़ हो रही छापेमारी और दबिश के बाद भी वे अभी पुलिस की गिरफ्तार से बाहर चल रहे हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि पुलिस जल्द ही बड़ा एक्शन ले सकती है.


इससे पहले 27 जुलाई तक महानगर पुलिस को अब्बास अंसारी को पकड़कर लाने का आदेश दिया था. लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस लगातार अब्बास को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है. 27 जुलाई को अब्बास को न पकड़ पाने पर महानगर पुलिस ने कोर्ट से और वक्त मांगा था. जिसके बाद एमपी एमएलए कोर्ट ने महानगर पुलिस को 10 अगस्त तक का समय दिया था.


बता दें कि समय बीतने के बाद भी अब्बास को लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस नहीं पकड़ सकी है. जिसके बाद अब एमपी एमएलए कोर्ट ने अब्बास के खिलाफ कुर्की की चेतावनी का नोटिस जारी किया है. वहीं अब्बास अंसारी के तमाम ठिकानों पर महानगर पुलिस ने नोटिस चस्पा किया है. पुलिस ने अब्बास अंसारी तलाश में वाराणसी, लखनऊ, गाजीपुर और मऊ समेत कई जगहों पर छापेमारी की है.


ये भी पढ़ें-


Hardoi News: हरदोई के पाली कस्बे में दो समुदायों के बीच विवाद, भारी पुलिस बल तैनात, मौके पर पहुंचे DM और SP