Holi 2025: होली और जुम्मे की नमाज के लिए लखनऊ पुलिस अलर्ट, AI ड्रोन और CCTV से चप्पे-चप्पे पर नजर
Holi 2025 in Lucknow: होली और रमजान का दूसरा जुम्मा होने की वजह से लखनऊ पुलिस अलर्ट है. होली और जुम्मा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए लखनऊ पुलिस ने विशेष योजना बनाई है.

Lucknow News Today: नवाबों के शहर लखनऊ में होली पर खास चहल पहल देखी जा रही है. इस बार होली और रमजान का दूसरा जुम्मा एक साथ पड़ने की वजह लखनऊ पुलिस अलर्ट हो गई है. होली और दीवाली को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए लखनऊ पुलिस ने विशेष योजना बनाई है.
लखनऊ डीसीपी वेस्ट विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि होली को लेकर उनकी सारी तैयारियां मुकम्मल हो गई हैं. उन्होंने कहा कि होली में लखनऊ में दिनभर रंग खेला जाता है. इस बार होली पर रमजान का दूसरा जुम्मा भी है, जिसमें लोग नमाज पढ़ने आते हैं. इसको देखते हुए हमने सारी तैयारियां की हैं.
लखनऊ पुलिस होली के लिए तैयार
डीसीपी वेस्ट विश्वजीत श्रीवास्तव ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बताया कि हमने तीन स्तर पर तैयारी की है. जिसमें पहले स्तर पर अपने धर्म गुरुओं से बातचीत की है, जिसमें टाइमिंग का एडजस्टमेंट ऐसा कराया है जिससे होली का जुलूस और नमाज दोनों अलग-अलग समय पर हो. उन्होंने कहा कि इसके लिए भारी मात्रा में फोर्स तैनात किया गया है, जिसमें बाहर से भी फोर्स आई है.
उन्होंने बताया कि दो कंपनी पीएसी यहां आई है. इसके अलावा लखनऊ कमिश्नरेट की फोर्स भी है. 100 लोग अलग से भी हमें मिले हैं. साथ में इंटेलिजेंस की भी बड़ी स्तर पर तैयारी है. 40 महत्वपूर्ण जगहों पर सीसीटीवी लगाई गई है. इसके साथ ही AI तकनीक से युक्त ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं जो बहुत ही साफ फोटो ले सके.
'अतिरिक्त फोर्स और PAC तैनात'
डीसीपी वेस्ट विश्वजीत श्रीवास्तव के मुताबिक, मुख्य रूप से लखनऊ में तीन बड़े जुलूस हैं जिसमें जिस जगह पर मस्जिद हैं या जो जगह पहले से चिन्हित हैं. वहीं कुछ पहले से भी स्थान चुने हैं जो उस दिन संवेदनशील रहते हैं. उन्होंने बताया कि कुल 40 स्थान को चिन्हित किया गया है, जहां पर हर जगह सीसीटीवी कैमरे, अलग से फोर्स और पीएसी भी तैनात की गई है.
विश्वजीत श्रीवास्तव ने आगे बताया कि होली पर मुखबिरों को भी तैनात किया गया है. जिससे कोई भी समस्या पैदा होने पर तुरंत एक्टिव हो सकें. उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है, यहां से 24×7 नजर रखी जा रही है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लखनऊ में कहीं कोई मस्जिद नहीं ढकी गई है.
ये भी पढ़ें: लखनऊ में सुरक्षित नहीं महिला सिपाही, नशेड़ियों ने की मारपीट, सोने की चैन भी छीनी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
