UP News: लखनऊ में बदसलूकी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, दोस्त के साथ जा रही लड़की को किया था बैड टच
पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज और वायरल हो रहे वीडियो को खंगाला और उससे देर रात दो हुड़दंगियों को गिरफ्तार किया. वहीं गुरुवार की सुबह दो और हुड़दंगी पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं.
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में जुलाई का आखिरी दिन एक तरफ नगर निगम की पोल खोलता हुआ दिख तो वहीं राजधानी लखनऊ इस दिन शर्मसार भी हुई. राजधानी लखनऊ के ताज होटल के पास पुल के नीचे पानी सड़कों पर आ गया. इस दौरान वहां कुछ हुड़दंगी पहुंचे जिन्होंने वहां आने जाने वाले लोगों को परेशान करने की मुहिम छेड़ दी थी. इसी बीच एक महिला को भी हुड़दंगियों ने बैड टच किया और उसपर गंदा पानी डालते हुए इतना परेशान किया.
पीड़िता जिस गाड़ी से थी वो गाड़ी डिसबैलेंस हो गई, जिसमें महिला पानी में गिर गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों ने पुलिस से हुड़दंगियों के गिरफ्तारी की मांग की. सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद थोड़ी देर में मामला सीएम ऑफिस तक पहुंच गया, जिसके बाद सीएम ऑफिस से दबाव पड़ने पर लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस एक्शन में आई. पुलिस ने तीन टीमें गठित की. इसके बाद हुड़दंग करने वाले लड़कों की पहचान होनी शुरू हुई.
UP Politics: पूर्वांचल में अखिलेश यादव का सबसे बड़ा दांव! बुरी तरह फंस जाएगी BJP?
चार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज और वायरल हो रहे वीडियो को खंगाला और उससे देर रात दो हुड़दंगियों को गिरफ्तार किया. वहीं गुरुवार की सुबह दो और हुड़दंगी पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं. अब तक कुल मिलाकर कर चार हुड़दंगियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनकी पहचान पवन यादव, सुनील कुमार, मोहम्मद अरबाज और विराज साहू के रूप में हुई है. 31 जुलाई की दोपहर में हुई मूसलाधार बारिश में लखनऊ के कई इलाके जलमग्न हो गए थे.
इस दौरान ताज होटल के पास मरीन ड्राइव पर भी कमर तक पानी आ गया. पानी भरने के बाद कुछ लड़के बारिश का आनंद लेने आए लेकिन लड़के कब हुड़दंग करने लगे किसी को आभास भी नहीं हुआ. वहीं यहां से थोड़ी दूर पर पुलिस चौकी, पिंक बूथ, एसीपी का दफ्तर और एडीसीपी का दफ्तर सब मौजूद लेकिन पुलिस के नदारत होने पर यह वाकया काफी देर तक चलता रहा.
इसी दौरान एक युवती अपने साथी के साथ बाइक से गुजरी तो लड़की को देखते ही हुड़दंगियों ने पहले उसे पर पानी डाला, फिर बैड टच किया और उसे पानी में गिरा दिया. इस दौरान लड़की का दोस्त हाथ जोड़कर वहां से निकलने की गुजारिश करता रहा लेकिन आरोपियों ने उसकी नहीं सुनी. घबराया लड़का किसी तरह से भरे पानी में बाइक उठाई और थोड़ी देर में वहां से निकल पाया.