UP News: लखनऊ (Lucknow) पुलिस कमिश्नरेट की टीम द्वारा दिनदहाड़े बदमाश और पुलिस (Police) के बीच मुठभेड़ हुई. इंदिरा नगर क्षेत्र के पिकनिक स्पॉट रोड पर पुलिस और बदमाश की हुई है. मुठभेड़ में घायल बदमाश का नाम लव वर्मा बताया जा रहा है. घायल बदमाश ने बीते दिनों दिनदहाड़े गुडम्बा इलाके में अपने साथियों के साथ मिलकर एक घटना को अंजाम दिया था. जिसमें कार सवारों पर अंधाधुन्द फायरिंग की गई थी. जिस घटना का संज्ञान मुख्यमंत्री ने लिया था और कई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई थी.
क्या है मामला?
इस मामले में अब एडीसीपी प्राची सिंह का बयान आया है. उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में आरुष अरोड़ा ऊर्फ लव नाम के बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. वो बदमाश आजमगढ़ का रहने वाला है. बीते 17 अप्रैल को अपने साथियों संग कार सवार लोगों पर गोली चलाई थी. इस फायरिंग वाली घटना को अंजाम देने के बाद वो फरार चल रहा था. आज सूचना मिलने पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की. चेकिंग के दौरान बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में आरोपी के दोनों पैर में गोली लगी है. गिरफ्तार बदमाश के पास से एक तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद हुई है. बदमाश पर फायरिंग के मामले में गुडंबा में मुकदमा दर्ज था.
क्या बोले एडीसीपी?
एडीसीपी ने बताया कि इसके कुछ साथियों की पहले गिरफ्तारी की जा चुकी है. फायरिंग की घटना में सीएम योगी के ओर से संज्ञान लिया गया था. जिसके बाद मामले में कुछ पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया था. आरोपी पर पहले से कई मुकदमें भी दर्ज हैं. क्राइम ब्रांच, गुडंबा और इंदिरानगर पुलिस के ज्वाइंट आपरेशन में ये मुठभेड़ हुई है. जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें-