UP: हनी ट्रैप में फंसाकर रसूखदार लोगों को करती थीं ब्लैकमेल, पुलिस ने पकड़ा शातिर गिरोह
राजधानी लखनऊ में पुलिस ने एक ऐसे हनी ट्रैप गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो लोगों को अपने जाल में फंसाकर ब्लैकमेल किया करता था. पुलिस ने इस गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
लखनऊ: लखनऊ पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो अमीर और रसूखदार लोगों को अपने जाल में फंसाकर ब्लैकमेल किया करती थी. बाजारखाला पुलिस ने इस गैंग का पर्दाफाश करते हुये चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो युवक व दो युवतियां शामिल हैं. लखनऊ पुलिस के इस गिरोह के बारे में लंबे वक्त से शिकायतें मिल रही थी.
इस तरह करती थीं ब्लैकमेल
पुलिस के मुताबिक, हमें ये शिकायतें मिल रही थी कि युवतियां अंजान शख्स को अपनी बातों में फंसाया करती थी और इस दौरान कई सुबूत इकट्ठा कर लिया करती थी. फिर ये उनसे पैसे की डिमांड करती थीं. पुलिस ने जानकारी देते हुये कहा कि, इनके पास से लग्जरी कार बरामद की गई है, जिस पर विधायक का स्टीकर लगा था. यही नहीं, कार में सायरन व पुलिस की लाइट भी मिली है. इसके अलावा इनके पास से नकली पिस्टल भी बरामद की गई है.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के अनुसार, नकली पिस्टल का इस्तेमाल लोगों को डराने धमकाने के लिए किया जाता था. फिलहाल पुलिस ने हनी ट्रैप में लोगों को फंसाने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही इनसे पूछताछ में जुट गई है. और ये पता करने में जुट गई है कि आखिर इन आरोपियों के तार तार कहां कहां तक फैले हुए हैं और कौन कौन से सदस्य इनके गिरोह में शामिल हैं और अब तक ये हनी ट्रैप गिरोह कितनों को अपना निशाना बन चुका है.
ये भी पढ़ें.
शामली: रास्ते पर भरे पानी से गांववाले हुए परेशान, सरकार को दे डाली पलायन की धमकी