लखनऊ: बीटेक की छात्रा का अपरहण कर भाग रहा युवक गिरफ्तार, पुलिस की मुस्तैदी आई काम
बीकेटी थाना क्षेत्र में अपहरण की घटना से सनसनी मच गई.एक युवक ने बीटेक सेकंड ईयर की छात्रा का अपरहण कर भागने लगा पुलिस को सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में नाकाबंदी कर दी गई औऱ युवक को फकड़ लिया गया.
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में आपराधिक मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार अपराधिक घटनाओं के आंकड़े पेश कर रही है और अपराधिक घटनाओं में कमी बता रही है पर जमीनी हकीकत अलग है. ताजा मामला बीकेटी थाना क्षेत्र का है जहां देर रात बीटेक सेकंड ईयर की छात्रा को किडनैप कर युवक फरार हो गया. हालांकि पुलिस की सक्रियता से अपहरणकर्ता कुछ दूरी पर युवती को फेंककर भाग निकला.
पुलिस ने घेराबंदी कर कुछ दूरी पर अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ में जुट गई.छात्रा ने बताया कि युवक उसकी दुकान पर आया था और बोला कि मैं आईएएस की कोचिंग कराता हूं और मेरे पास काफी किताबें हैं. किताबों को दिखाने के लिए वो छात्रा को अपनी कार की ओर ले गया उसके बाद उसे कार के अंदर खींच लिया. कई किलोमीटर तक उसको घुमाता रहा.
युवक ने उस दौरान युवती के साथ जबरदस्ती करने की भी कोशिश की. युवती लगातार अपने हाथ पैर चलाती रही. जब पुलिस ने नाकाबंदी कर इसका पीछा किया तो वो युवती को एयर फोर्स के पास फेंक कर भाग निकला. हालांकि पुलिस ने उसे धर दबोचा. अवमानना के दोषी प्रशांत भूषण ने माफी मांगने से मना किया, SC से सजा मिलनी तय
जम्मू में वाई-फाई जोन की शुरुआत, लोगों को मुफ्त मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट