Lucknow News: फेसबुक पर दोस्ती कर मूवी डेट के लिए बुलाती थी लड़की, फिर लूटकर हो जाते थे फरार, कपल गिरफ्तार
Lucknow Police: पुलिस उपायुक्त हृदेश कुमार ने आगे बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से महिला को पकड़ लिया गया है. दोनों को तीन लाख रुपये के कीमती सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है.
![Lucknow News: फेसबुक पर दोस्ती कर मूवी डेट के लिए बुलाती थी लड़की, फिर लूटकर हो जाते थे फरार, कपल गिरफ्तार Lucknow Police Arrested Couple used to call for movie date robbed and absconded Lucknow News: फेसबुक पर दोस्ती कर मूवी डेट के लिए बुलाती थी लड़की, फिर लूटकर हो जाते थे फरार, कपल गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/20/80c44d9225f89939eafdf966a2a035ce1681982932853706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lucknow News: लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) ने एक युवा जोड़े को गिरफ्तार किया है जिसने पहले पीड़ितों को मूवी डेट के लिए फुसलाया और फिर उसके बाद शीतल पेय में नशीला पदार्थ मिलाकर उन्हें लूट लिया. दंपति पीड़ित का कीमती सामान लूटने के बाद उन्हें हॉल में बेहोश छोड़कर वहां से चंपत हो जाते थे. 25 वर्षीय अंकिता कटारिया और उसके 35 वर्षीय पति अमित कुमार ने कहा कि वे एक यूट्यूब वीडियो से प्रेरित होकर यह काम कर रहे थे.
पहले अंकिता फेसबुक पर एक शख्स से दोस्ती करती थी. फिर, वह उससे पॉश गोमती नगर शॉपिंग मॉल में मूवी डेट के लिए बुलाती थी. फिल्म के दौरान युगल उस व्यक्ति के शीतल पेय में नशीली दवा मिलाकर उसे बेहोश कर देता था और सभी कीमती सामान लूट लेता था. पुलिस उपायुक्त (पूर्व) हृदेश कुमार ने कहा कि दो व्यक्तियों द्वारा इस तरह के दो मामले दर्ज किए गए थे. पहला जनवरी में और दूसरा मार्च में किया गया था.
दोनों आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस उपायुक्त (पूर्व) हृदेश कुमार ने आगे बताया कि शॉपिंग मॉल के सीसीटीवी फुटेज और निगरानी की मदद से महिला को पकड़ लिया गया है. दोनों को गोमती नगर में अंबेडकर चौराहे से तीन लाख रुपये के कीमती सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है. दोनों आरोपी पिछले दो साल से ऐसा कर रहे हैं. कीमती सामान बेचने में महिला का पति उसकी मदद करता था. डीसीपी ने कहा कि उनके खिलाफ गोमती नगर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की कई धाराओं के तहत दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और अन्य थानों में भी इसी तरह के मामलों की जांच की जा रही है. वहीं जांच में सामने आया कि यह कपल यूट्यूब वीडियो से प्रेरित होकर यह काम कर रहे थे और आगे भी ऐसे ही कई घटनाओं को अंजाम देने वाले थे.
यह भी पढ़ें:-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)