लखनऊ: लूट और हत्या मामले में बसपा के पूर्व सांसद का चचेरा भाई गिरफ्तार, 2 शूटरों की तलाश जारी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौक इलाके में लूट एवं हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने पूर्व सांसद के चचेरे भाई समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। वारदात में शामिल दो शूटरों की तलाश जारी है।
लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौक इलाके में 20 फरवरी को पान मसाला कारोबारी रामनिवास अग्रवाल के दफ्तर में घुसकर कर्मचारी सुभाष की हत्या कर लाखों की लूट का पुलिस ने खुलासा किया है। 50 लाख की लूट और हत्या को बसपा के पूर्व सांसद के चचेरे भाई ने भाड़े के शूटरों से अंजाम दिलाया था। पुलिस ने पूर्व सांसद के चचेरे भाई समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। वारदात में शामिल दो शूटरों की तलाश जारी है।
लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया कि इस मामले में मुंबई के फिरोज खान और कादिर उर्फ कादर, अंबेडकर नगर के अतीक अहमद और लखनऊ के साजिद को गिरफ्तार किया गया है। लखनऊ से गिरफ्तार साजिद बसपा के पूर्व सांसद दाऊद अहमद का चचेरा भाई है। हत्या और लूट को अंजाम देकर साजिद के इशारे पर ही आरोपियों ने बाइक को मेडिकल कॉलेज के पास फातिमा अपार्टमेंट में छुपाया था।
पुलिस कमिश्नर के मुताबिक लूट के खुलासे के लिए 5 टीमें बनाई गई थीं। आसपास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज जुटाए गए थे जिससे आरोपियों के पहनावे, वारदात में इस्तेमाल बाइक और बैग की शिनाख्त हुई थी। बीते समय यूपी में हुई सनसनीखेज लूट की घटनाओं से इसका मिलान किया गया तो पिछले साल 27 अगस्त को अंबेडकर नगर में आईसीआईसीआई बैंक लूट में शामिल बदमाशों से लखनऊ के बदमाशों का हुलिया, बाइक और बैग तो हूबहू मेल खा गया।
लखनऊ में वारदात के बाद बाइक के रूट का अध्ययन किया गया तो पता चला बाइक मेडिकल कॉलेज के बाद कहीं दिखाई नहीं दी। आसपास के संदिग्ध इलाकों जानकारी ली गई तो फातिमा अपार्टमेंट से बाइक बरामद हुई। गार्ड से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि साजिद के कहने पर उसने बाइक अपार्टमेंट में रखवाई थी। इसी जानकारी के बाद लूट और हत्या का खुलासा हुआ। साजिद से अंबेडकर नगर के अतीक की जानकारी मिली और अतीक से धारावी मुंबई के फिरोज और कादिर की जानकारी मिली।
पुलिस कमिश्नर ने एक टीम मुंबई भेजी जिसने धारावी से फिरोज और कादिर को उठाया। इनकी निशानदेही पर पान मसाला कारोबारी से लूटे गए 43.5 लाख और अंबेडकर नगर आईसीआईसीआई बैंक से लूटे गए 50 हजार रुपये बरामद हो गए। इस वारदात में शामिल दो बदमाश अब भी फरार हैं।