Lucknow News: साधु के भेष में 4 लोगों ने दुकानदार से की थी ठगी, ग्रामीणों ने घेरकर पुलिस को सौंपा
UP News: ठगों ने गंगा खेड़ा में एक व्यक्ति को चंदन लगाया, रुद्राक्ष दिया और कुछ खिलाया जिसके बाद वह व्यक्ति जब थोड़ा बेसुध हुआ तो दो बोरा सरसों, एक बोरा अनाज और 1000 रुपये चोरी कर ले गए.
Lucknow News: साधु के वेश में आए ठगों को लखनऊ में ग्रामीणों ने घेर कर पकड़ लिया है, ठगों ने एक व्यक्ति को कुछ खिलाकर और रुद्राक्ष पहनाकर अपने वश कर लिया था. इसके शातिर ठगों ने पीड़ित के दुकान में चोरी की और मौके से फरार हो गए थे. पीड़ित ने शनिवार को साधुओं को दोबारा अपने क्षेत्र में घूमते देखा जिस पर उसने शोर मचा दिया और ग्रामीणों की मदद से उसे पकड़क पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज के सराई मुहरा क्षेत्र में शनिवार को उस वक्त लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई जब एक व्यक्ति ने अपनी एक दिन पहले की आप बीती लोगों को बताई कि कैसे कुछ ठगों ने साधु के वेश में आकर उसके साथ ठगी की और वह ठग आज फिर मार्केट में घूम रहे हैं. जिस पर लोगों ने उन ठगों को रोककर बंधक बनाया और इसके बाद वीडियो ऑन कर उनसे उनका अपराध कबूल करवाया. सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस टीम ने ठगों को गिरफ्तार अपने साथ ले आई.
चोरों ने नकदी समेत समान पर साफ किया था हाथ
इस मामले में लखनऊ कमिश्नरेट के डीसीपी साउथ टीएस सिंह ने बयान देते हुए बताया कि साधु के वेश में चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. यह चार व्यक्ति मेरठ के किला परीक्षित थाना के रहने वाले हैं. इनका नाम अमित ,आकाश ,सागर और अक्षय है. यह सभी 20 से 25 साल की उम्र के हैं. यह लखनऊ एक गाड़ी से आए हुए हैं. दिखाने के लिए उनके पास रुद्राक्ष माला और चंदन जैसी चीज हैं पर यह मूलतः ठग है. इन लोगों ने गंगा खेड़ा में एक व्यक्ति को चंदन लगाया, रुद्राक्ष दिया और कुछ खिलाया जिसके बाद वह व्यक्ति जब थोड़ा बेसुध हुआ तो उसके यहां से दो बोरा सरसों ,एक बोरा अनाज और 1000 रुपये चोरी कर ले गए.
उन्होंने बताया कि, आज जब यह दोबारा से उस क्षेत्र में घूम रहे थे तो पीड़ित व्यक्ति ने इनको पहचान लिया. इसके बाद गांव वालों की मदद से उसने इनको पकड़ा और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इनको गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक पूछताछ में यह बात पता चली है कि यह अभी साधु के वश में ठग है. पहले यह सपेरे का काम करते थे, लेकिन अब इन्होंने सपेरे का काम छोड़ दिया है और ठगी का काम शुरू कर दिया है. वहीं पुलिस ने कहा कि इनका अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है और तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: स्कूल में 8वीं के छात्र का बैग खोलने पर चौंक गया शिक्षक, बच्चे को किया पुलिस के हवाले