Lucknow News: लखनऊ में पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, मुठभेड़ के दौरान मुन्ना बजरंगी गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में देर रात पुलिस (UP Police) मुठभेड़ में मुन्ना बजरंगी (Munna Bajrangi) गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया गया है.
UP Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में देर रात पुलिस (UP Police) को एक मुठभेड़ के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में मुन्ना बजरंगी (Munna Bajrangi) गिरोह के सदस्य गिरफ्तार हुए हैं. इसकी जानकारी एसटीएफ के सीओ (CO STF) द्वारा मीडिया को दी गई.
राजधानी लखनऊ के अलीगंज थाना छेत्र में एसटीएफ की बदमाशों से गुरुवार देर रात मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामी रवि यादव उर्फ दिग्विजय यादव घायल हुआ है. पुलिस का कहना है कि गाजीपुर में हुए राजेश मिश्रा पत्रकार की हत्या का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में घायल हुआ. गाजीपुर में पत्रकार राजेश मिश्रा की हत्या का मुख्य आरोपी रवि यादव है.
लखनऊ एसटीएफ के सीओ डीके शाही ने बताया, "मुठभेड़ में रवि यादव (कुख्यात अपराधी) घायल हुआ है, इसके 3 अन्य साथी गिरफ्तार हुए हैं. ये लोग बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए यहां आए थे. सभी पर गंभीर धाराओं पर मुकदमें दर्ज हैं. रवि यादव उर्फ दिग्विजय यादव पर आजमगढ़ जनपद से 25,000 का इनाम है. इनके पास से तीन तमंचे बरामद हुए हैं."
मुख्तार अंसारी गैंग के थे बदमाश
रवि यादव उर्फ दिग्विजय यादव, उत्कर्ष यादव इसके अलावा उमेश यादव मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए हैं. अलीगंज इलाके में एसटीएफ की टीम ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तारी में सफलता पाई है. ये मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़े चार बदमाश थे, जिनसे मुठभेड़ हुई है. ये मुठभेड़ यूपी एसटीएफ और बदमाशों के बीच हुई.
25 हजार का इनामी रवि यादव उर्फ दिग्विजय इस मुठभेड़ में घायल हुआ है. बाकी को गिरफ्तार किया है. रवि यादव गाजीपुर में पत्रकार की हत्या सहित कई हत्याओ में वांछित था. यूपी एसटीएफ और लोकल पुलिस की जॉइंट टीम ने साथ बदमाशों की मुठभेड़ हुई है. भागने के चक्कर में पुलिस पर बदमाशों ने फायर झोंक दिए. लगभग आठ राउंड फायरिंग के बाद एक बदमाश घायल कुल चार गिरफ्तार हुए. अर्टेगा कार सहित तीन तमंचे भी बरामद हुए हैं.
ये भी पढ़ें-
UP Politics: ओम प्रकाश राजभर को फिर लगा झटका, 25 कार्यकर्ताओं और नेताओं ने दिया सामूहिक इस्तीफा