Lucknow News: युवक के प्राइवेट पार्ट को काटने वाले कुत्ते का मालिक अरेस्ट, पीड़ित ने की है क्षतिपूर्ति की मांग
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक कुत्ते ने युवक के प्राइवेट पार्ट पर काट लिया था जिसके एक सप्ताह के बाद पुलिस ने कुत्ते के मालिक शंकर को अरेस्ट कर लिया है.
UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के कृष्णानगर इलाके में स्थानीय निवासी पर हमला करने वाले कुत्ते (Dog Attack) के मालिक शंकर को पुलिस ने गिरफ्तार (Dog Owner Arrest) कर लिया है. कुत्ते ने बीते सप्ताह एक युवक के प्राइवेट पार्ट पर काट लिया था. गंभीर रूप से घायल युवक का केजीएमयू (KGMU) में इलाज कराया जा रहा है. पीड़ित युवक ने कुत्ते के मालिक शंकर के खिलाफ केस दर्ज कराया था और क्षतिपूर्ति की मांग की थी.
घायल हालत में खुद अस्पताल गया था पीड़ित
यह घटना 3 सितंबर को हुई थी. युवक को डिस्चार्ज कर दिया गया और उसने अस्पताल से छूटने के बाद कुत्ते के मालिक पर केस किया था. बताया जा रहा है कि शनिवार रात 10 बजे यह घटना तब हुई थी जब युवक जागरण देखकर लौट रहा था. जब कुत्ते ने युवक पर हमला किया तो शंकर वहीं था लेकिन उसने पीड़ित की कोई मदद नहीं की. लहूलुहान हालत में वह खुद अस्पताल इलाज के लिए पहुंचा. वह लोकबंधु अस्पताल गया था जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए केजीएमयू रेफर कर दिया गया था. डॉक्टरों का कहना था कि उसका मूत्राशय डैमेज हुआ है जिसे ठीक करने में वक्त लगेगा.
कुत्ते के हमले की कई घटनाएं आईं सामने
हाल के समय में पालतू कुत्ते द्वारा आम लोगों पर हमला करने की घटना में तेजी आई है. महाराष्ट्र और यूपी से लेकर हरियाणा तक ऐसे मामले सामने आए हैं जहां कुत्तों ने लिफ्ट में लोगों पर हमला किया है. बीते दिनों गाजियाबाद में एक लिफ्ट में आठ साल के बच्चे को कुत्ते ने काट लिया था, वहीं मुंबई का एक वीडियो आया था जहां एक डिलिवरी बॉय को लिफ्ट से निकलते वक्त कुत्ते ने काट लिया था. कुत्ते ने उसके प्राइवेट पार्ट पर हमला किया था जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया था. जबकि लखनऊ में एक और मामला सामने आया था जहां एक टीचर की कुत्ते के हमले के कारण मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें -