(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी: लखनऊ पुलिस ने की देश की सबसे बड़ी रिकवरी, वाहन चुराने वाले गैंग से 112 लग्जरी गाड़ियां बरामद की
इंश्योरेंस की आड़ में चोरी की गाड़ियां खपाने वाले गैंग का लखनऊ पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इस गैंग से पुलिस ने देश की सबसे बड़ी रिकवरी की है. यही नहीं पुलिस ने इस गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार कर लिये हैं.
लखनऊ: लखनऊ पुलिस ने देश की सबसे बड़ी रिकवरी की है. मंगलवार को 62 गाड़ियों को बरामद कर लखनऊ पुलिस ने चोरी की गाड़ी खपाने आने वाले गैंग के सात लोगों को गिरफ्तार किया. लखनऊ पुलिस अब तक इस गैंग से 112 गाड़ियां बरामद कर चुकी हैं, जो मुंबई पुलिस के 104 गाड़ियों की बरामदगी के रिकॉर्ड से अधिक है. लखनऊ पुलिस ने इंश्योरेंस की आड़ में चोरी की गाड़ियां खपाने वाले गैंग से देश की सबसे बड़ी रिकवरी की है.
जून में पकड़े गये गैंग से मिला था सुराग
बीते जून महीने में लखनऊ पुलिस ने एक्सीडेंटल गाड़ियों के इंश्योरेंस की आड़ में चोरी की गाड़ी खपाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया था. 21 जून को लखनऊ पुलिस ने बीएमडब्ल्यू, होंडा सिटी, ब्रेजा, इनोवा, सीआर, स्कॉर्पियो जैसी 50 लग्जरी गाड़ियों को बरामद कर अंतरराष्ट्रीय गैंग का भंडाफोड़ किया था. लखनऊ पुलिस ने इस मामले में भोजपुरी फिल्मों के एक्टर नासिर खान समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया. अंदेशा जताया था कि गैंग के नेटवर्क में ना सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि कश्मीर से लेकर कर्नाटक तक और कोलकाता से लेकर महाराष्ट्र तक लोग शामिल हैं और जिसकी एक कड़ी बिहार के पटना जेल में भी जुड़ती नजर आ रही है.
गैंग के एक ग्रुप की गिरफ्तारी के बाद लखनऊ पुलिस लगातार इस गिरोह के पीछे लगी रही और मंगलवार को लखनऊ पुलिस ने इसी गैंग से जुड़े 7 अन्य लोगों को गिरफ्तार कर 62 और गाड़ियां बरामद की. इस बार गिरफ्तार किए गए 5 लोगों में विकास जायसवाल, एनुअल हक, इसरार, जियाउल हक और विनोद शर्मा को गिरफ्तार किया.
नेपाल से जुड़ा कनेक्शन
पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद दावा किया है कि गैंग के नेटवर्क पर ना सिर्फ देशभर के वाहन चोर और निजी इंश्योरेंस कंपनियों के लोग शामिल हैं बल्कि नेपाल में बैठे बड़े सरगना भी इस खेल का हिस्सा हैं. जो कश्मीर में आई बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुई गाड़ियों से लेकर तमिलनाडु, कर्नाटक में आई सुनामी की तबाही में बर्बाद हुई गाड़ियों की आड़ में चोरी की गाड़ी खपा रहे थे.
फिलहाल लखनऊ पुलिस ने देश की सबसे बड़ी चोरी की गाड़ियों की रिकवरी कर नया रिकॉर्ड बनाया है और जिसके लिए खुलासा करने वाली डीसीपी ईस्ट और उनकी टीम को डीजीपी मेडल और 50000 का इनाम दिया गया है.
ये भी पढ़ें.
यूपी: विकास दुबे का ऑडियो वायरल,सिपाही को धमकी देते हुए कहा-'इतना बड़ा कांड करूंगा लोग याद रखेंगे'
यूपी: कोरोना ने 24 घंटे में ली 37 लोगों की जान, सबसे ज्यादा कानपुर में वायरस का कहर