Lucknow News: धर्मांतरण के साथ मानव तस्कर गैंग का खुलासा, पुलिस ने लड़की को बरामद कर चार लोगों को पकड़ा
UP News: पता चला कि दो साल से लड़की और लड़के के बीच दोस्ती थी. दोस्ती के बाद मामला प्रेम प्रसंग में बदल गया. आरोपी लड़की को ट्रेन से मुंबई ले जा रहे थे. पुलिस लड़की पर प्रेशर की जांच कर रही है.
UP Crime News: राजधानी लखनऊ में धर्मांतरण का मुद्दा एक बार फिर गरमाया है. इस बार धर्मांतरण के साथ युवती को बेचने का भी आरोप है. मामला ठाकुरगंज इलाके से जुड़ा हुआ है. डीसीपी पश्चिम लखनऊ राहुल राज ने मीडिया को बताया कि डायल 112 गाड़ी पर फोन कर एक लड़की ने खतरे में होने की जानकारी दी. लड़की ने बताया कि कुछ लोग अगवा करके ले जा रहे हैं. सूचना पर फौरन जोन के थानों को सक्रिय किया गया. फोन नंबर का लोकेशन ट्रेस करने पर लड़की का पता दुबक्का से रामाखेड़ा के बीच चला. बीच में लड़की ने फोन कर बताया कि दुबक्का से गाड़ी मलीहाबाद की तरफ जा रही है. पुलिस ने गाड़ी को रहमानखेड़ा की तरफ मोड़कर वजीरगंज थाने को सूचना दी.
धर्मांतरण के साथ युवती की बिक्री का आरोप
घेराबंदी करने पर आरोपी मुंबई की ट्रेन से बैठकर भागने लगे. जीआरपी से संपर्क कर लड़की को बरामद कर लिया गया. आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में पता चला है कि दो साल से लड़की और लड़के के बीच दोस्ती थी. दोस्ती के बाद मामला प्रेम प्रसंग में बदल गया. आरोपी लड़की को ट्रेन से मुंबई ले जा रहे थे. पुलिस जांच कर रही है कि क्या लड़की पर प्रेशर था. लड़की ने दिए बयान में गलत काम की बात स्वीकार की है. चारों आरोपियों को विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, आमिर पिता और भाइयों के साथ मिलकर युवतियों की खरीद फरोख्त का गिरोह चला रहा था. गिरोह के पकड़ में आने पर युवतियों की खरीद फरोख्त का खुलासा हुआ. आमिर नामक युवक ने रहीमाबाद की रहने वाली एक हिंदू युवती को पहले प्रेमजाल में फंसाया.
लखनऊ पुलिस ने गिरोह का किया भंडाफोड़
फिर उसको घुमाने के लिए बाहर ले गया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. संबंध बनाने के बाद आरोपी ने युवती पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाना शुरू कर दिया. युवती के विरोध करने पर गिरोह ने बेचने का प्लान भी तैयार कर लिया. लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से गिरोह का भंडाफोड़ कर युवती को बिकने से बचा लिया गया. गिरोह के सदस्य बुजुर्ग जाबिर, आमिर, नादिर और वहाब और उसके भाई हैं. लखनऊ पुलिस ने लगभग 125 जवानों को ऑपरेशन सफल करने में लगाया था. ऑपरेशन चलाकर युवती को सकुशल बरामद करने के साथ चार सदस्यों को भी पकड़ लिया गया. आरोप है कि गिरोह सोशल मीडिया के जरिए हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाता है, उसके बाद संबंध बनाकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाता है. विरोध करने पर युवती को घुमाने के बहाने मुंबई ले जाकर बेच देता है.