Lucknow News: रिवर फ्रंट और अंबेडकर पार्क के पास हुड़दंग करने वालों पर एक्शन, पुलिस ने 23 लोगों को पकड़ा
UP Crime: लखनऊ पुलिस ने रिवर फ्रंट और अंबेडकर पार्क के सामने हुड़दंग करने वालों पर एक्शन लेते हुए 23 लोगों को पकड़ा है, पुलिस ने इनके पास से मिली 11 बाइक और एक कार को सीज कर दिया है.
UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस अपराध को खत्म करने के लिए अपराधिक प्रवृति के लोगों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी सिलसिले में लखनऊ पुलिस ने असामाजिक तत्वों और हुड़दंगियों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुलिस ने 15 अगस्त को एक बार फिर रिवरफ्रंट और अंबेडकर पार्क के आसपास 23 लड़कों को पकड़ा है. पुलिस ने इस दौरान 11 बाइक और एक कार को सीज किया है.
राजधानी लखनऊ में पिछले दिनों बारिश के बाद गोमती नगर के अंबेडकर पार्क इलाके में हुए महिला से बैड टच और तमाम राहगीरों को परेशान करने वाले हुडदंगियों को लेकर 15 अगस्त को पुलिस अलर्ट रही. 15 अगस्त को एक बार फिर से रिवरफ्रंट और अंबेडकर पार्क के आसपास युवक बाइक से स्टंट करते हुए पकड़े गए, जिन पर पुलिस ने एक्शन लिया है. पुलिस ने इस दौरान 23 लड़कों को हिरासत में लिया जिसमें 11 मोटरसाइकिल और एक कार को सीज किया है.
रिवर फ्रंट और अंबेडकर पार्क के पास कर रहे थे हुड़दंग
15 अगस्त को छुट्टी के मौके पर लखनऊ में लाखों लोग घूमने निकलते हैं. उसमें लोग चिड़ियाघर, अंबेडकर पार्क, लोहिया पार्क, रिवर फ्रंट जैसे तमाम जगहों पर जाते हैं और इन जगहों पर लोगों की भीड़ देखने को मिलती है. लोग अपने परिवार और बच्चों के साथ इन जगहों पर जाते हैं लेकिन 15 अगस्त की शाम इन जगहों पर कुछ अराजक तत्व गोमती नगर स्थिति रिवर फ्रंट और अंबेडकर पार्क के पास हुड़दंग करते हुए पाए गए जिनके कारण आम लोग का असहज हो रहे थे.
पुलिस ने इन लोगों पर एक्शन लेते हुए इनको हिरासत में लिया है. इसमें कई ऐसे युवक है जो बाइक पर ट्रिपलिंग करते हुए चल रहे थे और लहराते हुए स्टंट करते हुए बाइक चला रहे थे. इसमें अधिकतर युवकों के पास जरूरी कागजात भी नहीं थे. पुलिस में इस मामले में 23 लड़कों को हिरासत में लिया था, जिसमें दो नाबालिक थे वहीं पुलिस ने 11 मोटरसाइकिल और एक कर को भी सीज कर दिया है.
ये भी पढ़ें: काशी विश्वनाथ मंदिर में स्वतंत्रता दिवस पर किया गया महारुद्राभिषेक, देखें तस्वीरें