लखनऊ: पुलिस ने कांग्रेस नेता आलोक प्रसाद को एक महिला को आत्मदाह करने के लिए उकसाने के आरोप में बुधवार को हिरासत में लिया है. गौरतलब है कि महिला ने विधानसभा के सामने मंगलवार को खुद को आग लगाने की कोशिश की थी. महिला को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. आलोक प्रसाद पूर्व राज्यपाल सुखदेव प्रसाद के पुत्र हैं. उन्हें महाराजगंज जिले की एक महिला को आग के हवाले करने के लिए उकसाने के मामले में हिरासत में लिया गया है.


पास मिली लोकेशन
पुलिस सूत्रों का दावा है कि महिला ने जहां खुद को आग लगाकर आत्मदाह करने की कोशिश की थी आलोक की लोकेशन उसी जगह के पास थी. महिला (35) ने पुलिस को बताया था कि उसने अपने पहले पति से तलाक लेने के बाद एक मुस्लिम युवक से शादी की है. उसका दूसरा पति सउदी अरब में रहता है और महिला के ससुराल वाले उसे परेशान करते हैं.


अनूप पटेल को किया गया था गिरफ्तार
दिलचस्प बात ये है कि इसी साल जुलाई में कांग्रेस के एक अन्य नेता अनूप पटेल को अमेठी की दो महिलाओं को विधानसभा के सामने खुद को आग लगाने के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. जलने के कारण एक महिला की मौत हो गई थी.


पत्रकारों को कवर करने के लिए कहा
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने तब पत्रकारों से कहा था कि, "एआईएमआईएम नेता सहित गिरफ्तार किए गए लोगों पर साजिशन आत्मदाह के लिए उकसाने को लेकर मामला दर्ज किया गया है." उन्होंने कहा कि महिलाएं 4 जुलाई को यूपी कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में अनूप पटेल से मिलीं, जिन्होंने उन्हें यही सलाह दी थी और पत्रकारों को इसे कवर करने के लिए कहा था.



यह भी पढ़ें:



Exclusive: प्रियंका गांधी बोलीं- हाथरस केस में सरकार का एक्शन क्रूरतापूर्ण रहा | जानें यूपी में क्या है कांग्रेस का प्लान


UP Assembly bypoll: उम्‍मीदवारों के चयन में सहानुभूति और जातीय समीकरण पर बीजेपी का जोर