Lucknwo Encounter: राजधानी लखनऊ में बीती रात डबल एनकाउंटर हुआ. अलग-अलग मुठभेड़ में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी है. जिसमें पहली मुठभेड़ रात में 2:00 बजे कृष्णा नगर इलाके में हुई जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी और दूसरे को पुलिस ने दबोच लिया. वहीं 3:00 बजे के करीब गोमती नगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


जानकारी के मुताबिक, रात 2:00 बजे कृष्णा नगर में जो एनकाउंटर हुआ है उसमें शमीम और आकाश गौतम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन दोनों ने रिटायर्ड फौजी के घर पर पिछले दिनों पेट्रोल बम फेंका था. पुलिस के मुताबिक कृष्णा नगर के विजयनगर इलाके में रात 2:00 बजे जब पुलिस चेकिंग कर रही थी, तब बाइक पर सवार बदमाश शमीम और आकाश को उधर से जाते हुए देखा, जब पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी.


पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश को लगी गोली
इसी दौरान जवाबी फायरिंग में शमीम को गोली लगी है और आकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके बाद शमीम को कृष्णा नगर सीएससी में भर्ती कराया गया. आपको बता दें कि, शमीम पर लूट और बलात्कार समेत लगभग 24 मुकदमे दर्ज हैं. वहीं आकाश पर 12 से अधिक मामले दर्ज है. इन लोगों ने 15 दिसंबर को कृष्णा नगर क्षेत्र में रहने वाले रिटायर्ड फौजी और विधानसभा में सिक्योरिटी गार्ड मनोज मिश्रा के घर पर फायरिंग की थी और पेट्रोल बम फेंका था.


इधर, रात 3:00 बजे के करीब गोमती नगर में जिन दो बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है उनका नाम अमन सिंह और वीर यादव है. इन्होंने पिछले दिनों गन पॉइंट पर लूट की थी. गोमती नगर में पकड़े गए अमन और वीर दोनों के पैर में गोली लगी है. इन दोनों ने पुलिस पर फायर किया था. पुलिस के मुताबिक जनेश्वर मिश्रा पार्क पुल के नीचे पुलिस जब चेकिंग कर रही थी तभी उन्होंने इन दोनों बदमाशों को जाते हुए देखा और रोकने की कोशिश की तो उन्होंने स्पीड बढ़ाते हुए पुलिस पर फायर कर दिया. पैर में गोली लगने के बाद दोनों को गोमती नगर सीएससी में भर्ती कराया गया. इन दोनों ने 21 दिसंबर को गोमती नगर के करीब नीरज चौक पर गन पॉइंट पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था.


ये भी पढ़ें: 'मैं बजरंगबली नहीं जो सीना चीर दिखा दूं…', सपा विधायक की किस बात पर ये बोलीं मेयर प्रमिला पांडे