गोकशी की योजना बना रहे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, कार से बरामद हुईं खौफनाक चीजें
Lucknow Police Encounter: लखनऊ की मलिहाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने गुप्ता सूचना के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया. गिरफ्तार किए बदमाश के पास कार समेत कई चीजें बरामद हुई हैं.
![गोकशी की योजना बना रहे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, कार से बरामद हुईं खौफनाक चीजें Lucknow Police Encounter Miscreants Planning Cow Slaughter One Accused Injured ANN गोकशी की योजना बना रहे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, कार से बरामद हुईं खौफनाक चीजें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/04/30b4ddd805b681f276036f3ecd8512531728046773561651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lucknow News Today: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई. बदमाशों की ताबड़तोड़ फायरिंग से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस जवानों की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पांव में गोली लगी है और वह घायल हो गया.
मुठभेड़ में घायल बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. एडीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि बीते गुरुवार (3 अक्टूबर) को रात को मलिहाबाद पुलिस को बदमाशों के बारे में सूचना मिली थी.
'बदमाशों की गोकशी की थी योजना'
एडीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ बदमाशों के जरिये बढ़ी गढ़ी गांव के पास गोकशी करने की योजना है. इस सूचना के बाद मलिहाबाद पुलिस अलर्ट हो गई.
इसके बाद प्रभारी निरीक्षक मलिहाबाद की टीम और पश्चिमी जोन की क्राइम टीम ने चेकिंग शुरू किया. इसी दौरान पुलिस टीम को बढ़ी गढ़ी गांव के पास चेकिंग करते समय एक कार आती हुई दिखाई पड़ी. जब पुलिस ने कार को रोकने की कोशिश की तो अंदर बैठे बदमाशों ने बाहर निकल कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
पुलिस की गोली से बदमाश घायल
मलिहाबाद और पश्चिमी पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह गिर गया. बाकी के बदमाश मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे. घायल बदमाश की पहचान इश्तियाक पुत्र अब्बास निवासी झबनिया थाना संडीला हरदोई के रूप में हुई है.
पुलिस के मुताबिक, बीते 30 सितंबर को थाना क्षेत्र के कनार गांव के पास एक गोकशी की घटना हुई थी. इस घटना में यह घायल बदमाश वांछित चल रहा था. घायल बदमाश के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा, बड़ी मात्रा में खोखा कारतूस और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.
कार समेत बरामद हुई है ये चीजें
गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक कार बरामद की है. इस कार में झाल, चापड़, छुरी और पेचकश भी बरामद हुआ है. एडीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी बदमाश के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है, जबकि अन्य फरार बदमाशों की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें: Amethi Murder Case: अमेठी हत्याकांड को योगी के मंत्री ने बताया प्रेम प्रपंच, समाजवादी पार्टी पर खड़े किए सवाल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)