Lucknow News: गोमती नदी के किनारे हनुमान मंदिर में मूर्ति के साथ तोड़फोड़, ध्वज को भी फाड़ने की कोशिश
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में गोमती नदी (Gomti River) के किनारे स्थित हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) में मूर्ति के साथ तोड़फोड़ का मामला सामने आया है.
UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) का एक मामला सामने आया है. यहां गोमती नदी (Gomti River) के किनारे स्थित हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) में तोड़फोड़ की कोशिश हुई है. जिसके बाद इसका लेकर विवाद हो गया है. हनुमान मंदिर में एक मूर्ति के साथ तोड़फोड़ की गई और फिर ध्वज को फाड़ने की कोशिश हुई, जिसको लेकर विवाद हुआ है. इस विवाद के बाद प्रशासन ने समय रहते सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.
दरअसल, ये पूरा मामला लखनऊ स्थित चौक थाना का है. जहां लेटे हुए हनुमान के पास मूर्ति टूटने का मामला प्रकाश में आया है. जिसके बाद शिशिर चतुर्वेदी नाम के व्यक्ति ने इसकी शियकात पुलिस से की. शिकायतकर्ता ने बताया कि मैंने उच्च अधिकारियों से बात की और इस मामले की शिकायत भी पुलिस से देते हुए, उन्हें घटना से अवगत कराया है.
दोषी गिरफ्तार
शिकायतकर्ता ने बताया कि मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने, दोषी को पकड़ने और एफआईआर दर्ज करने को लेकर बात हुई है. उच्च अधिकारियों ने आश्वासन दिया है. उन्होंने बताया कि दोषी को पकड़ लिया गया है. उनके खिलाफ इस मामले में केस दर्ज हो गया है. अभियुक्त के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आरोपी के खिलाफ धारा 153a,295,419,427 के तहत मामला दर्ज हुआ है. वहीं इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं और सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.
बताया जा रहा है कि लखनऊ जिला प्रशासन की सूझबूझ से एक बड़ा बवाल होने से बच गया है. वहीं इस घटना पर स्थानीय विधायक नीरज बोरा का भी बयान सामने आया है. उन्होंने भी इसके पीछे किसी बड़ी साजिश का अंदेशा जताते हुए कहा है कि ये काम दंगा फैलाने की मंशा से हो सकता है. पुलिस की टीमें और एजेंसियां इस मामले में गहराई से पूछताछ कर रही हैं. अभियुक्त नशे का आदी है, जिसकी पुष्टि मेडिकल परीक्षण में हुई है.
ये भी पढ़ें-