Lucknow Vinay Srivastava Murder Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर (Kaushal Kishore) के घर में हुई विनय श्रीवास्तव नाम के शख्स की हत्या मामले में विकास किशोर से पुलिस ने पूछताछ की है. मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर से पूछताछ में पुलिस ने विकास से मामले से जुड़े तमाम सवाल किए, जिसमें उसकी इस हत्या में प्रयोग हुई पिस्टल के बारे में पुलिस ने जानकारी इकट्ठा की है.
पुलिस ने पूछा कि दिल्ली जाने से पहले विकास ने अपनी पिस्टल कहां रखी थी. पुलिस ने यह सवाल भी किया कि उसकी पिस्टल कहां रखी है, इसकी जानकारी किसको थी और विनय से विकास के रिश्ते कैसे थे. पुलिस ने यह भी जानने की कोशिश की है कि विनय को विकास की क्या बातें पता रहती थी. ऐसे तमाम सवाल पुलिस ने विकास से पूछताछ के दौरान किए हैं.
दिल्ली से लौटने के बाद विनय से हुई पूछताछ
बता दें कि विनय की हत्या के दिन विकास दिल्ली में था, इस बात की जानकारी पुलिस ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही है. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया इस मामले में विकास की संलपिता नहीं दिखती है. वहीं पिस्टल को गैर जिम्मेदाराना ढंग से रखने के मामले में एक एफआईआर विकास पर दर्ज हुई है. दिल्ली से लौट के आने बाद पुलिस ने विकास से पूछताछ की और तकरीबन 2 घंटे तक विनय की हत्या और इसमें प्रयोग हुई पिस्तौल से जुड़े कई सवाल विकास से पूछे गए.
कुछ याद नहीं पिस्टल में कितनी गोलियां थी: विकास
जानकारी के अनुसार विकास से पुलिस ने 50 से ज्यादा सवाल पूछे हैं. इस दौरान विकास ने सवालों के जवाब देते हुए कहा कि दिल्ली जाते समय उसने अपनी पिस्टल बेड के बॉक्स में रखी थी और यह पिस्टल उसके दोस्तों तक कैसे पहुंची उसके बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है. हालांकि पिस्टल में गोलियों के सवाल पर विकास ने कहा कि उसे कुछ याद नहीं है कि उसमें कितनी गोलियां थी.
एयरपोर्ट छोड़ने साथ गया था विनय
विकास ने जानकारी दी कि उसकी मां बीमार थी, इसलिए वह दिल्ली गया था. उसने यह भी बताया कि उसे एयरपोर्ट छोड़ने के लिए उसका दोस्त विनय ही गया था. जबकि बाकी साथी अजय और अन्य घर पर ही थे. विकास ने कहा की विनय उसके साथ 2017 के चुनाव के पहले से जुड़ा था और वह दोस्त की हैसियत से साथ रहता था. पुलिस ने जमीन के विवाद की सुगबुगाहट के बारे में भी जानना चाहा तो विकास ने कहा कि उसे इस बाबत कोई जानकारी नहीं है. पुलिस ने 3 घंटे की पूछताछ के बाद विकास को छोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें-