लखनऊ: होली और शब-ए-बरात को लेकर पुलिस ने कसी कमर, लोगों से की ये अपील
होली और शब-ए-बरात एक दिन होने से लखनऊ में पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह जगह पीस कमेटी की मीटिंग कर रही है. सभी से त्योहार को मिलजुल कर मनाने की अपील की गई है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होली और शब-ए-बरात एक दिन होने से पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह जगह पीस कमेटी की मीटिंग कर रही है. इसी क्रम में पुराने लखनऊ जैसे संवेदनशील एरिया में गोल्डन पैलेस अकबरी गेट थाना चौक छेत्र में मीटिंग की गई. मीटिंग में दोनों धर्मो के सम्मानित लोग आए. सभी से त्योहार को मिलजुल कर मनाने की अपील की गई है.
मिलजुल कर त्योहार मनाने की अपील बता दें कि, जिस रात होलिका दहन होगा उसी दिन शब-ए-बरात है. मीटिंग में ज्वाइंट कमिश्नर (एलओ) नवीन अरोरा ने सभी से अपील करते हुए लखनऊ में गंगा-जमुनी तहजीब को बरकरार रखने और मिलजुल कर त्योहारों को मनाने की बात कही. जिससे शांति व्यवस्था बनी रहे. ज्वाइंट कमिश्नर नवीन अरोरा के साथ डीसीपी पश्चिम दिवेश पांडे, एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव, एसीपी आईपी सिंह और पुलिस बाल मौजूद रहा. साथ ही साथ व्यापार मंडल, सिविल डिफेंस कई नेता और सम्मानित लोग भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: