लखनऊ, एबीपी गंगाः दुबई के बुर्ज खलीफा से लेकर मुंबई की माया नगरी में रियल एस्टेट में निवेश के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले मास्टरमाइंड और फ्रॉड कंपनी के मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम हरिओम यादव है. पुलिस का कहना है कि हरिओम यादव ने निवेश के नाम पर सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की है.


क्या था पूरा मामला
बता दें कि ज्यादा ब्याज का लालच और दुबई के बुर्ज खलीफा में निवेश का झांसा देकर अलास्का इंफ्रास्ट्रक्चर एंड रियल एस्टेट कंपनी करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गई थी. जिसके बाद पीड़ित लोगों ने पुलिस से ठगी की शिकायत की. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कंपनी के नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद अब इस खेल के मास्टरमाइंड और फ्रॉड कंपनी का मालिक हरिओम यादव को भी गोसाईगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.


पुलिस से 111 लोगों ने की थी ठगी की शिकायत
पुलिस का कहना है कि लखनऊ में स्थित गोसाईगंज थाने में पुलिस को 111 लोगों ने ठगी की शिकायत की थी. पुलिस को लोगों ने शिकायत देते हुए कहा था कि अलास्का रियल स्टेट का मालिक हरिओम यादव और उसकी कंपनी के कर्मचारी निवेश की गई रकम के चेक भरोसे के लिए काट देते थे. जिससे लोगों को भरोसा हो जाए कि निवेश की हुई रकम निकाली जा सकती है.


ब्याज का देते थे लालच
पुलिस का कहना है कि हरिओम यादव और उसकी कंपनी के कर्मचारी लोगों को 5 फीसदी ब्याज हर महीने देने का लालच देते थे. बस यही पांच फीसदी के ब्याज के लालच में फंसकर लोगों ने अपने साथ-साथ अपने करीबियों और रिश्तेदारों की गाढ़ी कमाई अलास्का इंफ्रास्ट्रक्चर एंड रियल एस्टेट में निवेश करा दी. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है.


ये भी पढ़ें


चंदौलीः दो भाइयों ने मिलकर कर दी दोस्त की हत्या, पुलिस को चकमा देने के लिए मांगी परिवार से फिरौती


भदोहीः अब विधायक विजय मिश्रा की बेटी के खिलाफ मामला दर्ज, शिकायतकर्ता को धमकाने का आरोप