Lucknow Lawyers Protest: उत्तर प्रदेश का राजधानी लखनऊ (Lucknow) में पुलिस (Police) और वकीलों (Lawyer) के बीच टकराव देखने को मिला है. पुलिस ने करीब 300 अज्ञात वकीलों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इन वकीलों पर आरोप हैं कि उन्होंने राजमार्ग (Highway) को बाधित करने की कोशिश की और करीब 9 घंटे से ज्यादा समय तक पुलिस स्टेशन (Police Station) को घेराव करने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने इन वकीलों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. वहीं इस मामले में फिलहाल एक वकील को गिरफ्तार भी किया गया है.
दरअसल ये पूरी घटना मोहनलाल गंज थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. खबर के मुताबिक पुलिस ने लगभग 300 अज्ञात वकीलों पर राजमार्ग को अवरुद्ध करने और नौ घंटे से अधिक समय तक पुलिस स्टेशन का घेराव करने का प्रयास करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने सोमवार को कहा कि वकील उस घटना का विरोध कर रहे थे, जिसमें दो सब इंस्पेक्टरों ने एक वकील को हिरासत में लिया था और उसके साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया था. वकीलों की हंगामे की वजह से आम लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे वहीं एंबुलेंस को भी यहां से गुजरने में परेशानी हुई.
वरिष्ठ अधिकारियों ने समझा-बुझाकर शांत किया मामला
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) दक्षिण, राहुल राज ने इस बारे में और जानकारी देते हुए कहा कि अज्ञात अधिवक्ताओं पर दंगा करने, गलत तरीके से रास्ता रोकने, शांति भंग करने और अन्य प्रासंगिक आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है. वकीलों के हंगामे को देखते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने नाराज वकीलों से बात की. वकील लगातार आरोपी सब इंस्पेक्टर को तत्काल निलंबित करने और एसीपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने वकीलों को समझा-बुझाकर शांत किया.
ये भी पढ़ें- Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी कल यूपी में मारेंगे एंट्री, क्या लोकसभा की 80 सीटों पर कांग्रेस को होगा इसका फायदा?