Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नगर निगम के राजस्व निरीक्षक पर एनआरआई महिला से छेड़खानी का मामला सामने आया है जिसके बाद हड़कंप मच गया है. इस मामले में आरोपी राजस्व निरीक्षक उदय त्रिपाठी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोप है कि एनआरआई महिला अपनी पैतृक संपत्ति का नामंतरण कराने आई थी, इसी दौरान आरोपी ने उससे छेड़छाड़ की.
ये घटना लखनऊ ने नगर निगम इंदिरानगर ज़ोन-7 की है जहां एनआरआई महिला अपनी पैतृक जमीन के नामंतरण के सिलसिले में दफ्तर आई थी. पीड़िता की तरफ से दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा गया है कि चार सितंबर को वह मकान का नामांतरण कराने नगर निगम के जोन सात कार्यालय गई थी. इस दौरान नामांतरण शुल्क जमा करने के लिए कहा गया. जिसके बाद वो पैसे निकालने एटीएम बूथ जा रही थी.
एनआरआई महिला से छेड़छाड़
पीड़िता ने बताया कि जब वो एटीएम जा रही थी तभी राजस्व निरीक्षक उदय त्रिपाठी उसका पीछा करते हुए आ गया. इसके बाद वो उसे सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा. पीड़िता ने जब उसका विरोध किया तो भी वो नहीं माना. काफी देर बाद आरोपी पीड़िता को नगर निगम कार्यालय लाकर छोड़ गया. उसने धमकी दी अगर महिला ने ये बात किसी को बताने की कोशिश की तो ठीक नहीं होगा.
आरोपी राजस्व निरीक्षक महिला का पीछा किया, इसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गईं हैं. नगर निगम आने के बाद पीड़िता ने इस बारे में नगर निगम के अधिकारियों को जानकारी दी, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ उदय त्रिपाठी के खिलाफ गाजीपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं पीडिता के आरोप और बयान के आधार पर राजस्व निरीक्षक को निलंबित किया जा चुका है.
पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है इस मामले में आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है.
सपा विधायक जाहिद बेग की मुश्किलें बढ़ीं, घर से मिली नाबालिग, पहले मिला था लड़की का शव