Lucknow Latest News: राजधानी लखनऊ में स्कॉट सर्विस के नाम पर ठगी का बड़ा मामला सामने आया है. जहां स्कॉट सर्विस एजेंटों ने घूमने आए चार युवकों को अपने जाल में फंसाकर हजारों रुपये ठग लिए. युवकों का आरोप है कि उन्होंने जिन दो लड़कियों को सर्विस के लिए बुलाया था उनकी जगह किसी और को भेजा गया. जब उन्होंने सर्विस लेने से मना कर दिया तो उन्होंने लड़कों को रेप केस में फंसाने की धमकी देकर उनसे पैसे वसूले. 


खबर के मुताबिक चार युवक वाराणसी से लखनऊ घूमने आए थे. ये सभी दोस्त लखनऊ के होटल दयाल पैराडाइस में कमरा नंबर 309 और 310 में रुके हुए थे. रात को जब ये गूगल पर खाना ऑर्डर करने के लिए रेस्टोरेंट सर्च कर रहे थे. इसी दौरान उनके फोन पर बार-बाक स्कॉट सर्विस की एक लिंक शो हो रहा था. लिंक पर क्लिक करते ही स्कॉट सर्विस का प्रोफाइल खुलकर सामने आ गया. 


स्कॉट सर्विस के नाम पर ठगी
पीड़ित ने बताया कि इस लिंक पर उन्हें लड़कियों के फोटो भेजकर बुकिंग के लिए कहा. स्कॉट सर्विस के एजेंट ने करीब 12 फोटो भेजे. जिसमें से दो लड़की चुनने को कहा. उसके बाद दो लड़कियों की फोटो तय कर 20 हजार पर बात तय हो गई. उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद एक गाड़ी से दो लड़कियां आईं. लेकिन ये वो नहीं थी जिनकी फोटो उन्हें दिखाई दी गई थी. 


इसके बाद युवकों ने उनसे सर्विस लेने से मना कर दिया जिसे लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. तभी इनमें से एक लड़की गाली-गलौज करने लगी और उसने कहा कि अगर उन्हें पैसा नहीं दिया गया तो वो रेप का केस दर्ज करा देंगे. इसके बाद युवकों पुलिस केस से बचने के लिए उन्हें आठ हजार रुपये दे दिए. लेकिन वो पूरे 20 हजार रुपये देने के लिए जोर देने लगी. 


पुलिस ने दर्ज किया मामला 
इसी बीच गाड़ी में बैठी दूसरी लड़की चली गई. जिसके बाद वो किसी तरह उसके चंगुल छूटे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली है गोमतीनगर इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है. गैंग से जुड़ी युवती को पकड़ा गया है. शहर में स्कॉट सर्विस के नाम पर ठगी करने वाले गैंग की धरपकड़ के थाना पुलिस लगी हुई है.


इससे पहले भी स्कॉट सर्विस चलाने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार किए जा चुके हैं. गिरोह सरगना की तलाश की जा रही है. इसी तरह के एक गैंग ने वाराणसी के युवकों के साथ ठगी की है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. 


UP Police Bharti 2024: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान रडार पर रहेंगी ये दुकानें, जिन जिलों में नहीं सेंटर वहां भी अलर्ट