Lucknow Acid Attack: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lcuknow) में 29 जनवरी को घर में घुसकर मां-बेटे पर हुए तेजाब हमले (Acid Attack) का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस (Police) ने इस मामले में हरियाणा (Haryana) के 32 वर्षीय एक गे इंटीरियर डेकोरेटर विक्रम को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी विक्रम ने समलैंगिक रिश्तों के चलते इस वारदात को अंजाम दिया. वो 26 साल के विकास के साथ रिश्ते में था और अब इस रिश्ते से छुटकारा पाना चाहता था, जिसकी वजह से उसने विकास और उसकी मां पर तेजाब फेंक दिया.


पुलिस के मुताबिक विकास वर्मा ने विक्रम को धमकी दी थी कि वो अपने समलैंगिंक रिश्तों के बारे में अपने घरवालों को सब बता देगा, लेकिन विक्रम ऐसा नहीं चाहता था, जिसके बाद आरोपी ने अपने चचेरे भाई मोहित कुमार और दीपक कुमार को उस पर हमला करने के लिए 50 हजार रुपये दिए और जब विकास अपनी मां के साथ घर में था तो उन्होंने उन पर तेजाब से हमला कर दिया. पुलिस ने इस मामले में विक्रम और उसके चचेरे भाई मोहित को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक आरोपी दीपक अभी फरार बताया जा रहा है.


इस हमले में लखनऊ के रहने वाले पीड़ित विकास और उसकी मां 30 प्रतिशत जल गए थे, जिसके बाद उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. 


समलैंगिक रिश्तों से छुटकारा पाने के लिए हमला


पुलिस के मुताबिक आरोपी विक्रम और पीड़ित विकास आठ साल से समलैंगिक रिश्ते में थे. कुछ महीनों से विकास विक्रम पर अपने परिवार को छोड़कर उसके साथ रहने का दबाव बना रहा था. विक्रम ने विकास को समझाने की कोशिश की लेकिन विकास मानने को तैयार नहीं था. विकास ने इस बारे में अपने घर में भी बात करने को कहा था और कथित तौर पर विक्रम का पदार्फाश करने की धमकी भी दी थी. इसके बाद विक्रम ने विकास से छुटकारा पाने की योजना बनाई और हमले की साजिश रची. 


ये भी पढ़ें- Ramcharitmanas Row: स्वामी प्रसाद मौर्य के सुर में सुर मिलाते दिखे सपा विधायक, तुलसीदास को सिलेबस से हटाने की रखी मांग