Lucknow News: लखनऊ की चिनहट पुलिस ने ऐसी मर्डर मिस्ट्री का खुलासा किया है जिसकी कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है. पति और ससुर ने साथियों की मदद से मटियारी इलाके में महिला को कार से कुचल कर मार डाला और हत्या को सड़क हादसा बताकर चिनहट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. इतना ही नहीं बीमा कंपनी में महिला के इंश्योरेंस के 50 लाख रुपये का क्लेम कर दिया. बीमा कंपनी को घटनाक्रम पर शक हुआ तो पुलिस से शिकायत की और पुलिस की जांच में हत्या की कहानी का सारा खेल खुल गया. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. 


राजधानी लखनऊ के मटियारी के कंचनपुर के रहने वाले अभिषेक की शादी अयोध्या की रहने वाली पूजा से साल 2021 में हुई थी. ये शादी सामान्य शादी नहीं थी, यह शादी पैसों के लालच के लिए की गई थी जिसमें राजमिस्त्री ने बेटे और साथियों के जरिए करोड़पति बनने की प्लानिंग की थी. इस साजिश को राजगीर मिस्त्री राममिलन, उसका बेटा अभिषेक, चिनहट निवासी प्रॉपर्टी डीलर कुलदीप सिंह, इंदिरा नगर निवासी दीपक वर्मा, डालीगंज निवासी अधिवक्ता आलोक निगम, और प्रतापगढ़ अभिषेक शुक्ला ने मिलकर रची थी.


शादी के बाद पूजा के नाम पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर छह गाड़ियां फाइनेंस कराई गई जिसमें 4 फोर व्हीलर और दो टू व्हीलर गाड़ियां शामिल हैं. उसके नाम पर 10 लाख रुपये का मुद्रा लोन लिया गया और 50 लाख का एक्सीडेंटल बीमा कराया गया और एक्सीडेंटल बीमा करने का एकमात्र मकसद पूजा की मौत के बाद पूरा पैसा हड़पना था.


ऐसे उठा रहस्य से पर्दा
वहीं गाड़ियां फाइनेंस कराने, मुद्रा लोन लेने समेत तमाम चीजों के लिए फर्जी दस्तावेजों का भी इस्तेमाल किया गया. बीमा कराने के लिए पति ने 13,358 रुपये का वन टाइम पेमेंट भी किया. पूजा की मौत के 3 महीने बाद उस मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई, जिससे सारे सबूत खत्म हो जाए. फिर बीमा कंपनी से जब क्लेम लेने की प्रक्रिया शुरू हुई तो बीमा कंपनी को शक गहराया और फिर पुलिस की तफ्तीद में पूरी कहानी निकल के सामने आ गई.


पुलिस की जांच में पता चला कि पति को मोहरा बनाकर रियल एस्टेट कारोबारी कुलदीप और अधिवक्ता आलोक ने इस पूरी साजिश को रचा था. बीमा कंपनी के अधिकारियों की शिकायत के बाद पुलिस की तफ्तीश में यह बात निकाल कर सामने आई की पूजा का पति अभिषेक, ससुर राम मिलन ने अपने परिचित रियल एस्टेट कारोबारी कुलदीप सिंह, वकील आलोक निगम ,दीपक वर्मा और अभिषेक शुक्ला के साथ मिलकर पूजा की हत्या करवाई थी और उसे सड़क हादसे का रूप दिया था. इस मामले में पुलिस ने कुलदीप, आलोक और दीपक को गिरफ्तार पर जेल भेज दिया है. वहीं अभिषेक, राममिलन और अभिषेक शुक्ला की तलाश जारी है.


ये भी पढ़ें: महात्मा गांधी को लेकर कंगना रनौत के ट्वीट पर हमलावर हुई सपा, दी ये सलाह